
विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आम आदमी पार्टी ने बुधवार को उम्मीदवारों की अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी। आप ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के खिलाफ लाडवा से जोगा सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी अब तक अपने 61 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है।
चंडीगढ़।हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है।
आप ने चौथी लिस्ट में कुल 21 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है। अब तक आम आदमी पार्टी कुल 61 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है। चौथी लिस्ट में आप ने लाडवा से जोगा सिंह को टिकट दिया है। उधर लाडवा से भाजपा की टिकट पर मुख्यमंत्री नायब सैनी भी चुनावी मैदान में नजर आ रहे हैं।
किसे कहां से मिला टिकट?
क्र.सं.
विधानसभा सीट का नाम
उम्मीदवार का नाम
1
अंबाला कैंट
राज कौर गिल
2
यमुनानगर
ललित त्यागी
3
कैथल
सतबीर गोयट
4
करनाल
सुनील बिंदल
5
पानीपत ग्रामीण
सुखबीर मलिक
6
गनौर
सरोज बाला राठी
7
सोनीपत
देवेंदर गौतम
8
गोहाना
शिव कुमार रंगीला
9
बड़ौदा
संदीप मलिक
10
सफीदो
निशा देशवाल
11
तोहाना
सुखविंदर सिंह गिल
12
कलांवली
जसदेव निक्का
13
सिरसा
शाम मेहता
14
उकलाना
नरेंदर उकलाना
15
लाडवा
जोगी सिंह
16
जुलाना
कविता दलाल
17
नारनौद
राजीव पाली
18
हांसी
राजेंदर सोरखी
19
हिसार
संजय सतरोदिया
20
बादली
हैप्पी लोचाब
21
गुरुग्राम
निशांत आनंद
कांग्रेस के साथ गठबंधन पर नहीं बनी बात
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही थी, लेकिन जब दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर सहमती नहीं बनी, तो दोनों से अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान करना शुरू कर दिया। आप ने सोमवार को अपनी पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें कुल 20 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया था।
इसके बाद मंगलवार को आप ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी की थी, जिसमें कुल 9 उम्मीदवार के नाम शामिल थे। मंगलवार को ही देर रात आम आदमी पार्टी की तीसरी लिस्ट भी जारी हुई, जिसमें कुल 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। वहीं, अब चौथी लिस्ट में 21 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। 90 सीटों पर हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर आप अब तक 61 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतार चुकी है।
- Log in to post comments