‘140 करोड़ देशवासियों के समग्र हित में…’, जातिगत जनगणना के फैसले पर सीएम योगी का रिएक्शन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जातिगत जनगणना कराने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह 140 करोड़ देशवासियों के हित में एक अभूतपूर्व निर्णय है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इससे देश आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत होगा।
लखनऊ। केंद्रीय कैबिनेट की राजनीतिक मामलों की समिति द्वारा जनगणना के साथ ही जातिगत जनगणना कराने की स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका स्वागत किया है।
दिशा की बैठक: सलोनी की ब्लाक प्रमुख बोलीं- राहुल जी मदद कीजिए, पहली बार बोल रही हूं... इसलिए कांप रही हूं; मिला ये जवाब
लखनऊ/रायबरेली सुनील यादव
'गायब कहां वो तो दिल्ली में हैं...', फारूक अब्दुल्ला ने कांग्रेस को सुनाया; पीएम मोदी को दिया फुल सपोर्ट
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि हमने प्रधानमंत्री को अपना पूरा समर्थन दिया है। उसके बाद हमसे सवाल नहीं किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री को जो भी काम करना है वह करना चाहिए।
जम्मू। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने पहलगाम हमले के मद्देनजर पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मजबूत समर्थन जताया है। इसी के साथ फारूक अब्दुल्ला ने कांग्रेस के गायब होने वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी।
उ०प्र०: आज से दो दिन के दौरे पर रायबरेली पहुंच रहे हैं राहुल गांधी, जिलों के बूथ अध्यक्षों से करेंगे सीधी बात
लखनऊ सुनील यादव
रायबरेली से कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष आज अपने दो दिवसीय दौरे के लिए रायबरेली पहुंच रहे हैं। रायबरेली के साथ वह अमेठी भी जाएंगे।
सांसद राहुल गांधी मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। वे यहां केंद्रीय योजनाओं की हकीकत परखेंगे। बचत भवन में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रण समिति (दिशा) की बैठक में बतौर सभापति शामिल होंगे। इसकी तैयारियों को लेकर सोमवार को दिनभर जिला प्रशासन हलकान रहा।
दिशा की बैठक में पहुंचे राहुल गांधी, 78 विभागों के अफसर मौजूद; पिछली बार के सवालों के देंगे जवाब
रायबरेली संवाददाता
रायबरेली: सांसद राहुल गांधी मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। यहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने विशाखा फैक्टरी में दो मेगावॉट एटम सोलर रूफ प्लांट एवं एटम इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया। इसके बाद केंद्रीय योजनाओं की हकीकत परखेंगे। बचत भवन में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रण समिति (दिशा) की बैठक में बतौर सभापति शामिल होंगे।
Delhi News: शालीमार बाग को लेकर LG वीके सक्सेना ने दी बड़ी जानकारी, तेजी से चल रहा है काम
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शालीमार बाग के पुनर्विकास परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक स्थल है और इसकी मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है। 1-2 महीने में काम पूरा हो जाएगा। दिल्ली सरकार शहर के गौरव को वापस लाने की कोशिश कर रही है।
नई दिल्ली। दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने शालीमार बाग को लेकर कहा कि यह बहुत ही ऐतिहासिक जगह है। पिछली बार जब मैं यहां आया था, तो इस पार्क की हालत बहुत खराब थी। हमने तय किया था कि इस जगह का जीर्णोद्धार किया जाएगा।
Bihar: युवाओं को तोहफा देने जा रही नीतीश सरकार, योजना से मिलेगा 10-10 लाख रुपये का सीड फंड
बिहार सरकार युवाओं को तोहफा देने जा रही है। राज्य के सभी 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में स्टार्टअप सेल गठित करने का निर्देश दिया गया है। इंजीनियरिंग कॉलेजों में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए 10-10 लाख रुपये का सीड फंड भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसका उद्देश्य छात्रों में नवाचार को बढ़ावा देना और उद्यमिता को एक करियर विकल्प के रूप में प्रोत्साहित करना है।
कांग्रेस: दिल्ली में 25 अप्रैल को क्या करने जा रही कांग्रेस? सियासत में फिर आएगा उबाल, कार्यकर्ताओं की उतारी फौज
दिल्ली संवाददाता
कांग्रेस: दिल्ली में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस ने संगठनात्मक ढांचा मजबूत करने के लिए कमर कस ली है। इसके तहत दिल्ली में 25 अप्रैल को पूरे लाव लश्कर के साथ संविधान बचाओ रैली निकाली जाएगी।
कांग्रेस: दिल्ली में 25 अप्रैल को क्या करने जा रही कांग्रेस? सियासत में फिर आएगा उबाल, कार्यकर्ताओं की उतारी फौज
'क्या आप BJP के प्रवक्ता हैं?', बिलावल भुट्टो पर शशि थरूर ने साधा निशाना तो भड़क उठे कांग्रेस नेता
पहलगाम हमले पर बयानबाजी के बाद कांग्रेस में अंदरूनी विवाद दिखने लगा है। अब कांग्रेस नेता उदित राज ने शशि थरूर के कमेंट पर सवला उठाए हैं। कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि पहलगाम के बारे में और दूसरे देशों की सुरक्षा पर शशि थरूर ने जो कहा है तो उनसे एक सवाल पूछता हूं कि वो कांग्रेस में हैं या बीजेपी में हैं?