Skip to main content

हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया के बीच मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई थी जहां विधानसभा भंग करने की सिफारिश की गई। बता दें कि हरियाणा विधानसभा भंग होने के बाद नायब सिंह सैनी कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक कार्य करते रहेंगे।

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन के बीच मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज कैबिनेट बैठक बुलाई। मंत्रिमंडल की बैठक में विधानसभा भंग करने का निर्णय लिया गया।

सीएम सैनी कार्यवाह के तौर पर करेंगे कार्य

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा विधानसभा को भंग करने की  सिफारिश को अब राज्यपाल के पास भेजा जाएगा। चूंकि हरियाणा में पूर्ण बहुमत की सरकार है, इसलिए राज्यपाल इस सिफारिश को स्वीकार कर लेंगे।

बता दें कि कैबिनेट के सिफारिश को राज्यपाल द्वारा स्वीकार करने के बाद सीएम सैनी कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक कार्य करेंगे।