
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए इनेलो ने एक और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। डबवाली विधानसभा सीट से अभय चौटाला के चचेरे भाई आदित्य देवीलाल का नाम उम्मीदवारों की लिस्ट में है। हालांकि आदित्य देवीलाल एक दिन पहले ही अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके थे। बता दें कि आज नामांकन कराने का अंतिम दिन है।
चंडीगढ़। इनेलो ने बुधवार देर रात 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर पूर्व मंत्री जाकिर हुसैन के बेटे को इनेलो ने नूंह से टिकट के दिया है। हिसार से लोकसभा चुनाव लड़ चुकी इनेलो नेत्री सुनैना चौटाला को पार्टी ने फतेहाबाद से चुनावी रण में उतारा है।
डबवाली विधानसभा सीट से अभय चौटाला के चचेरे भाई आदित्य देवीलाल का नाम उम्मीदवारों की लिस्ट में है। हालांकि आदित्य देवीलाल एक दिन पहले ही अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके थे।
नूंह से जाकिर हुसैन के बेटे ताहिर ठोकेंगे ताल
टोहाना से कुणाल करण सिंह, जुलाना से सुरेंद्र लाठर, मुलाना आरक्षित सीट से प्रकाश भारती, पुन्हाना से पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना के परिवार की सदस्य दया भड़ाना, नूंह से पूर्व मंत्री जाकिर हुसैन के बेटे ताहिर हुसैन चुनावी रण में ताल ठोकेंगे।
पिहोवा से बलदेव सिंह वडैच, नीलोखेड़ी से बलवान वाल्मीकि, फिरोजपुर झिरका से मोहम्मद हबीर हबनागर और इसराना से सूरजभान नारा को उम्मीदवार बनाया है।
कौन कहां से लड़ेंगा चुनाव
विधानसभा सीट उम्मीदवार के नाम
- फतेहाबाद- सुनैना चौटाला
- डबवाली- आदित्य चौटाला
- टोहना- कुनाल कर्ण सिंह
- जुलाना- सुरेंद्र लाठर
- मुलाना- प्रकाश भारती
- पुनहाना- दया भड़ाना
- नूंह- ताहिर हुसैन
- पेहोवा- बलदेव सिंह वरैच
- नीलोखेरी- बलवान बाल्मीकि
- फिरोजपुर झिरका- हबबी हबनागर
- इसराना- सुरज भान नारा
- Log in to post comments