
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने आज (गुरुवार) सातवीं सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने 3 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी ने सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। इससे पहले आप ने 19 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की थी। आज नामांकन का आखिरी दिन है।
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने सातवीं सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में उन्होंने तीन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी ने सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। इससे पहले आप ने 19 उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की थी। आज नामांकन का आखिरी दिन है।
आप ने जगधारी से आदर्शपाल गुज्जर, नरनौंद से रणबीर सिंह लोहान और नूंह से रबिया किदवाई को मैदान में उतारा है।
इन उम्मीदवारों को उतारा मैदान में
- जगधारी- आदर्शपाल गुज्जर
- नरनौंद- रणबीर सिंह लोहान
- नूंह- रबिया किदवाई
पंचकूला से प्रेम गर्ग मैदान में
आम आदमी पार्टी ने कालका से ओपी गुर्जर, पंचकूला से प्रेम गर्ग, अंबाला सिटी से केतन शर्मा, मुलाना से गुरतेज सिंह, शाहबाद से आशा पठानिया, पेहोवा से गेहाल सिंह संधू, गुहला से राकेश खानपुर, पानीपत सिटी से रितू अरोड़ा और जींद से वजीर सिंह ढांडा को मैदान में उताार है।
वहीं, फतेहाबाद से कमल बिसला, ऐलानाबाद से मनीष अरोड़ा, नालवा से उमेश शर्मा, लोहारू से गीता शेरोन, बाधरा से राकेश चंदवास, दादरी से धनराज कुंडू, भवानी खेड़ा से धर्मवीर कुंगर, कोसली से हिमंत यादव, फरीदाबाद एनआईटी से रवि डागर और बडकल से ओपी वर्मा को मैदान में उतारा है।
क्रमांक
विधानसभा सीट
उम्मीदवार के नाम
1
पंचकूला
प्रेम गर्ग
2
कालका
ओपी गुर्जर
3
अंबाला सिटी
केतन शर्मा
4
मुलाना
गुरतेज सिंह
5
शाहबाद
आशा पठानिया
6
पेहोवा
गेहाल सिंह संधू
7
गुहला
राकेश खानपुर
8
पानीपत सिटी
रितू अरोड़ा
9
जींद
वजीर सिंह ढांडा
10
फतेहाबाद
कमल बिसला
11
ऐलानाबाद
मनीष अरोड़ा
12
नालवा
उमेश शर्मा
13
बडकल
ओपी वर्मा
14
फरीदाबाद एनआईटी
रवि डागर
15
कोसली
हिमंत यादव
16
भवानी खेड़ा
धर्मवीर कुंगर
17
दादरी
धनराज कुंडू
18
बाधरा
राकेश चंदवास
19
लोहारू
गीता शेरोन
पांचवीं लिस्ट में ये नाम शामिल
- नरवाना- अनिल रंगा
- तोशाम- दलजीत सिंह
- नंगल चौधरी- डॉ गोपीचंद
- पतौदी- प्रदीप जुटैल
- फिरोजपुर झरीका- वसीम जफ्फर
- पूनहाना- नायब ठेकेदार बिस्रू
- होडल- एमएल गौतम
- पलवल- धर्मेंद्र हिंदुस्तानी
- प्रथिला- कौशल शर्मा
आप-कांग्रेस गठबंधन का क्या हुआ
प्रदेश में आप- कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत जारी थी। मगर प्रदेश में आपस में चुनाव लड़ने को लेकर बात नहीं बनी। ज्ञात हो कि आम आदमी पार्टी ने 9 सितंबर को अपनी पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें कुल 20 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया था। इसके बाद मंगलवार को आप ने दूसरी सूची जारी की। इसमें 9 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। आज यानी बुधवार को आम आदमी पार्टी ने तीसरी सूची भी जारी हुई।
- Log in to post comments