Skip to main content

Haryana Election 2024 चुनाव आचार संहिता के तहत फरीदाबाद पुलिस Faridabad Police चेकिंग अभियान चला रही है। वहीं चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक कार को रोका और उसकी चेकिंग शुरू की। लेकिन पुलिस ने जैसे ही कार के अंदर झांककर देखा तो उनकी आंखें फटी रह गई। इस दौरान पुलिस ने कार से 2.84 करोड़ रुपये बरामद किए हैं।

 फरीदाबाद। चुनाव आचार संहिता के तहत फरीदाबाद पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में कैश बरामद किया है

हरियाणा विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। पुलिस ने गुरुवार को अलग-अलग जगहों पर जांच करते हुए वाहनों से 2.84 करोड़ 65 हजार रुपये जब्त कर लिए।

गाड़ियों से 2.84 करोड़ 

थाना सराय ख्वाजा और सूरजकूंड की पुलिस टीम अर्धसैनिक बलों के साथ सराय टोल शूटिंग रेंज सूरजकुंड रोड पुलिस नाके पर चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस ने अलग-अलग गाड़ियों से 2.84 करोड़ रुपये बरामद किए।

तीन गाड़ियों से बरामद हुए रुपये

पुलिस के अनुसार, सराय टोल नाके पर एक गाड़ी से दो करोड़ 51 लाख 65 हजार और दूसरी गाड़ी से 20 लाख रुपये बरामद किए। एक अन्य गाड़ी से 13 लाख रुपये पुलिस ने बरामद किए।

वहीं, पुलिस ने रुपयों को लेकर जब वाहन चालकों से पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।