Skip to main content

सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का धमाकेदार टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है। साजिड नाडियाडवाला इस मूवी के निर्माता है। सलमान और साजिद की दोस्ती जगजाहिर है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब-जब सलमान खान का एक्टिंग करियर बुरे वक्त से गुजरता है तब-तब साजिद की मूवीज ने उनका जोरदार कमबैक कराया है।

अभिनेता सलमान खान और फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला की दोस्ती बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काफी फेमस है। सालों से सलमान साजिद के होम प्रोडक्शन नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी मूवीज में नजर आ रहे हैं। 

उनकी अगली फिल्म सिकंदर के प्रोड्यूसर भी साजिद ही हैं। ऐसे में हम आपको इन दोनों की जोड़ी सफल मूवीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सलमान के एक्टिंग करियर में ब्रेकथ्रू के सामान रही हैं।  साफतौर पर कहा जाए तो साजिड नाडियाडवाला ने सलमान खान के लिए संकटमोचन का काम किया है। 

साजिद की मूवीज से सलमान का कमबैक

सलमान खान ने साजिद नाडियाडवाला की फिल्मों में काम करने का सिलसिला सनी देओल स्टारर फिल्म जीत से शुरू किया था। इस मूवी में सलमान सेकेंड लीड रोल में रहे। जीत हिट रही, लेकिन करण-अर्जुन के बाद सलमान खान एक बड़ी सोलो रिलीज के लिए तरस रहे थे

जुड़वा

उनकी ये तलाश साजिद की अगली फिल्म जुड़वा (1997) से पूरी हुई है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार जुड़वा बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और फिल्म की कमाई 13.14 करोड़ रही। 

मुझसे शादी करोगी

2000 के दशक के बाद सलमान खान के करियर में काफी उतार चढ़ाव आए। गर्व एक औसत फिल्म साबित हुई। ऐसे में जब बतौर एक्टर सलमान के लिए सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था, तब उन्होंने साजिद नाडियाडवाला की फिल्म मुझसे शादी करोगी साइन की और आलम रहा है कि 29.11 करोड़ के बिजनेस के साथ ये फिल्म हिट रही।

किक

2010 के बाद सलमान खान का करियर एक दम से सफलता के रथ पर सवार हो गया। हालांकि, 2014 में जय हो फिल्म के सेमी-हिट होने के बाद इस पर लगाम लगने वाली थे। लेकिन इसी साल के बीच में सलमान निर्माता साजिद नाडियाडवाला की मूवी किक में नजर आए और बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी ने धमाल मचा दिया। किक ने 231 करोड़ का कारोबार किया और फिल्म फिल्म ब्लॉकबस्टर रही।

11 साल बाद साजिद के साथ सलमान की वापसी

अब करीब 11 साल के लंबे इंतजार के बाद सलमान खान साजिद नाडियाडवाला के साथ किसी मूवी में नजर आएंगे। सिकंदर के जरिए फैंस को इस सफल जोड़ी का जादू फिर से देखने को मिल सकता है। बतौर कलाकार सलमान खान के लिए बीते कुछ साल खास नहीं गुजरे हैं। उनकी पिछली फिल्में टाइगर 3, किसी का भाई किसी की जान, अंतिम और राधे- द मोस्ट वॉन्टेड भाई बेदम रही हैं।

ऐसे में माना जा रहा है कि अगले साल ईद पर रिलीज होने वाली सिकंदर से सलमान को काफी उम्मीदें रहेंगी और साजिद नाडियाडवाला की मूवी के जरिए उनका करियर एक बार फिर से ट्रैक पर लौट सकता है। सिकंदर का धमाकेदार टीजर हाल ही में सलमान के जन्मदिन पर रिलीज किया गया है, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है। 

News Category