Skip to main content

बरेलीसमाचार
   
संक्षिप्त विवरण

वादिनी द्वारा अपनी नाबालिक पुत्री को अभियुक्त द्वारा को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में दिनांक 11.05.2025 को मु0अ0स0 241/2025 धारा 137(2)/87 बी.एन.एस. बनाम शुभम उर्फ धनवान के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था। मुकदमा उपरोक्त की  पीडिता/अपह्रता को बरामद कर बयान अन्तर्गत धारा 180/183 बीएनएसएस के आधार पर अभियोग में धारा 64(2) बीएनएस व 5(एल)/6 पाक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी थी।

थाना किला पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियोग में वाछिंत चल रहे अभियुक्त शुभम उर्फ धनवान पुत्र पप्पु निवासी मोहल्ला रफियाबाद गढी चौकी थाना किला जिला बरेली उम्र करीब 24 वर्ष को किला पुल के नीचे से आज दिनांक 21.05.2025 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
शुभम उर्फ धनवान पुत्र पप्पु नि0 मोहल्ला रफियाबाद गढी चौकी थाना किला जिला बरेली उम्र करीब 24 वर्ष

अभियोग का विवरण-
मु0अ0स0 241/2025 धारा 64(2)/137(2)/87 बी.एन.एस व धारा 5(एल)/6 पाक्सो एक्ट

गिरफ्तार करने वाली टीम
1.    उ0नि0 श्री आनन्द प्रकाश थाना किला जनपद बरेली ।
2.    का0 2989 संजय सिंह थाना किला जनपद बरेली