
बरेली समाचार
बरेली - आज दिनांक 27.05.2025 को ज्येष्ठ माह के तृतीय बड़े मंगलवार के उपलक्ष्य में सुफल वेलफेयर सोसायटी रजि0 जिला बरेली द्वारा ठंडे शरबत का निःशुल्क वितरण जय इंटरप्राइजेज मेडिकल छोटी विहार के पास किया गया मुख्य अतिथि विश्व हिंदू महासंघ के सहमंडल प्रभारी बरेली अशोक अग्रवाल जी और अवधेश जी के द्वारा शरबत वितरण का कार्यक्रम किया गया शर्वत वितरण में संस्था के अध्यक्ष आदित्य प्रजापति (अभय) कोषाध्यक्ष डॉ लक्षलता प्रजापति, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी अखिल अग्रवाल , आशुतोश माथुर ,काके, शैलेश व अंकित उपस्थित रहे।
- Log in to post comments
- 8 views