
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली और एनसीआर में तत्कालीन क्वालकॉम लिमिटेड के पूर्व प्रमोटर संजय ढींगरा और सिद्धांत गुप्ता के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान 1.3 करोड़ रुपये की नकदी और आपत्तिजनक साक्ष्य बरामद किए गए। लगभग 2.5 करोड़ रुपये के निवेश मूल्य वाले डीमैट खातों को भी जब्त किया गया है। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने दिल्ली और एनसीआर में कार्रवाई करते हुए एक करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी और कुछ आपत्तिजनक साक्ष्य बरामद किए हैं।
बताया गया कि टीम ने तत्कालीन क्वालिटी लिमिटेड और तत्कालीन प्रमोटर/निदेशक संजय ढींगरा, सिद्धांत गुप्ता और उनसे संबंधित व फर्जी कंपनियों से संबंधित 15 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया।
वहीं, तलाशी अभियान के दौरान, 1.3 करोड़ रुपये की नकदी और विभिन्न आपत्तिजनक साक्ष्य बरामद किए गए।लगभग 2.5 करोड़ रुपये के निवेश मूल्य वाले डीमैट खातों को जब्त कर लिया गया।
- Log in to post comments