
नैचुरल स्टार Nani की HIT 3 भारत में धूम मचा रही है और अब विदेशी दर्शकों को भी अपनी कहानी से लुभा रही है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन तेजी से बढ़ रहा है जिसने सूर्या की रेट्रो को भी पीछे छोड़ दिया। 11वें दिन के हैरान करने वाले आंकड़े देखकर आप भी चौंक जाएंगे।
हिट 3’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल: तेलुगु सिनेमा के ‘नैचुरल स्टार’ नानी की फिल्म हिट 3 सिनेमाघरों में तूफान मचा रही है। इसकी सस्पेंस से भरी कहानी और जबरदस्त एक्शन दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर खींच रहा है। पहले दिन 20.25 करोड़ रुपये की शानदार शुरुआत करने वाली यह फिल्म 11वें दिन भी धमाल मचा रही है, खासकर विदेशी बाजारों में। आइए, फिल्म की कमाई पर एक नजर डालते हैं।
11वें दिन का कलेक्शन और वैश्विक प्रदर्शन
सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, हिट 3 ने वीकेंड पर कमाई में जबरदस्त उछाल दर्ज किया। हालांकि भारत में फिल्म का कलेक्शन अब धीमा पड़ रहा है, लेकिन विदेशी सिनेमाघरों में नानी के फैंस की भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही। 11वें दिन तक फिल्म ने विश्वव्यापी बॉक्स ऑफिस पर 105 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। यह उपलब्धि दक्षिण भारतीय सिनेमा की बढ़ती वैश्विक लोकप्रियता को दर्शाती है।
आंकड़ों में बदलाव की संभावना है, लेकिन 100 करोड़ क्लब में शामिल होना नानी और हिट 3 की ताकत को साबित करता है। सूर्या की रेट्रो को पछाड़कर यह फिल्म चर्चा में है। हिट 3 की सफलता साउथ सिनेमा के दमदार कंटेंट और नानी की स्टार पावर का सबूत है।
क्या है हिट 3 की कहानी?
हिट: द थर्ड केस तेलुगु एक्शन थ्रिलर सीरीज हिट (होमिसाइड इंटरवेंशन टीम) का तीसरा हिस्सा है। नानी इसमें अर्जुन सरकार नाम के एक तेज-तर्रार और गुस्सैल पुलिस ऑफिसर (IPS) की भूमिका में हैं, जो जम्मू-कश्मीर में ट्रांसफर होने के बाद सीरियल किलर्स के एक गैंग का पीछा करता है। कहानी में अर्जुन एक क्रूर मर्डर करता है, लेकिन बाद में उसे पता चलता है कि ऐसे ही कई मर्डर हो रहे हैं।
नानी के अभिनय ने कहानी पर लगाए चार चांद
वह इन हत्याओं के पीछे के राज और अपराधी को पकड़ने की कोशिश करता है। श्रीनिधि शेट्टी मृदुला के किरदार में हैं, जो अर्जुन के मिशन में अहम रोल निभाती हैं। फिल्म में सूर्या श्रीनिवास, राव रमेश, और ब्रह्माजी जैसे कलाकार भी हैं। कहानी में एक्शन, सस्पेंस, और हिंसा का तड़का है, जो दर्शकों को बांधे रखता है। हालांकि, कुछ फैंस को कहानी रूटीन और स्क्रीनप्ले कमजोर लगी। नानी की दमदार एक्टिंग और सैलेश कोलानु का डायरेक्शन फिल्म को रोमांचक बनाता है। हिट 3 ने नानी की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग दी है। फैंस इसे उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक बता रहे हैं।
- Log in to post comments
- 3 views