Skip to main content

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना के जवानों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल का उत्पादन भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास है। योगी आदित्यनाथ ने आतंकवाद पर बोलते हुए कहा कि आतंकवाद कुत्ते की पूंछ की तरह है और इसे पूरी तरह से कुचलना ज़रूरी है क्योंकि वे प्यार की भाषा नहीं समझते।

लखनऊ। भटगांव में ब्रह्मोस उत्पादन सेंटर और टेस्टिंग सेंटर का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सेनाओं के सभी जवानों का अभिनंदन करते हुए प्रदेश वासियों की ओर से हृदय से बधाई दी।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यूपी में ब्रह्मोस मिसाइल की मैन्युफैक्चरिंग देश की रक्षा सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने के अभियान का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस मिसाइल की झलक देखी होगी, नहीं देखी होगी तो पाकिस्तान वालों से पूछ लेना कि ब्रह्मोस मिसाइल क्या है?

मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकवाद को जब तक पूरी तरह कुचलेंगे नहीं, तब तक समाधान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद कुत्ते की पूंछ की तरह है, जो कभी सीधी होने वाली नहीं, प्यार की भाषा नहीं समझते, इसलिए उनकी भाषा में ही ऑपरेशन सिंदूर में जवाब दिया गया है।

 

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश को डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग के लिए आगे बढ़ाने के लिए 2018 में देश में डिफेंस कॉरिडोर बनाने की घोषणा की गई थी। उत्तर प्रदेश में यह कॉरिडोर बनाने की घोषणा प्रधानमंत्री ने लखनऊ से की थी।