
Himachal News: सिरमौर के लाल ग्रेनेडियर आशीष कुमार अरुणाचल में बलिदान, डिप्टी सीएम ने व्यक्त की संवेदना
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के ग्रेनेडियर आशीष कुमार (25) ने अरुणाचल प्रदेश में ऑपरेशन अलर्ट के दौरान देश की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शहीद के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि प्रदेश सरकार इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ी है। सर्वोच्च बलिदान से पूरा देश उनका ऋणी रहेगा।
शिमला। उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ग्रेनेडियर आशीष कुमार (25) के बलिदान पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में ”ऑप्रेशन अलर्ट“ के दौरान सिरमौर से संबन्ध रखने वाले वीर जवान आशीष कुमार के द्वारा देश की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है।
उन्होंने कहा कि पूरा देश उनका ऋणी रहेगा। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं वयक्त की और कहा कि दुख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार शहीद के परिजनों के साथ खड़ी है।
- Log in to post comments