Skip to main content

पारिवारिक कलह के चलते ट्रेन से कटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पिता-पुत्री और बच्ची के चाचा हैं। जानकारी के मुताबिक पिता ने घटना के पहले वीडियो कॉल कर ट्रेन से कटकर जान देने की बात कही थी जिसे बचाने के लिए उसकी नाबालिग बेटी पटरियों पर पहुंची। इसके बाद बच्ची का चाचा भी वहां बचाने आ गया।

जयपुर। जयपुर के जगतपुरा में सीबीआई रेल फाटक के पास रविवार देर रात एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां पारिवारिक कलह के चलते ट्रेन से कटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पिता-पुत्री और बच्ची के चाचा हैं।

जानकारी के मुताबिक पिता ने घटना के पहले वीडियो कॉल कर ट्रेन से कटकर जान देने की बात कही थी, जिसे बचाने के लिए उसकी नाबालिग बेटी पटरियों पर पहुंची। इसके बाद बच्ची का चाचा भी वहां बचाने आ गया। दोनों मिलकर पिता को पटरियों से हटाने का प्रयास करते रहे, लेकिन वह नहीं हटा और इसी दौरान ट्रेन आ गई। इससे तीनों की कटकर मौत हो गई।

बेटी ने रिश्तेदारों को भी दी थी सूचना

प्रत्यक्षदर्शी युवक ने बताया कि बेटी ने भी घटना से कुछ देर पहले ही फोन पर अन्य रिश्तेदारों को सूचना दी थी कि पापा पटरियों पर बैठे हैं और मान नहीं रहे हैं प्लीज आइए। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक ट्रेन से कटने से तीनों की मौत हो चुकी थी। घटना से पहले मृतकों की सुबह आखिरी बार फोन पर बातचीत हुई थी

घटना की जानकारी लोगों ने खो-नागौरियान थाना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव पटरियों से उठाए। लेकिन काफी देर तक पुलिस सीमा विवाद में ही उलझी रही। इसके बाद रामनगरिया थाना पुलिस आई और शव को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

News Category