Skip to main content

प्रयागराज समाचार

तेज आंधी से बुधवार रात पूरे शहर की बिजली गुल गई। रसूलाबाद में बिजली के तार-खंभों समेत कई जगहों पर पेड़ों की डालियां गिर गईं। इससे घंटों बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। बिजली कटौती से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

तेज आंधी से बुधवार रात पूरे शहर की बिजली गुल गई। रसूलाबाद में बिजली के तार-खंभों समेत कई जगहों पर पेड़ों की डालियां गिर गईं। इससे घंटों बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। बिजली कटौती से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कैंट, अटाला, तिरंगा चौराहा के पास पेड़ की डालियां तारों पर गिर गई। इससे दर्जनों घरों में बिजली आपूर्ति बाधित रही।

स्टैनली रोड कार पर पेड़ की डाल गिर गई। जिस कारण दर्जनों घरों में करीब आधे घंटे तक बिजली गुल रही। इसी तरह धूमनगंज में पेड़ की डाल बिजली तार पर गिरने से कई घरों में बिजली गुल हो गई। इसके अलावा रसूलाबाद में बिजली की तार टूटने से दर्जनों घरों की बिजली गुल हो गई। वहीं, शिवकुटी में तार टूटने से घंटों बिजली गुल रही। इसके अलावा नूरूल्ला रोड, काला दांदा, सुलेमसराय, बलुआ घाट, मीरापुर, हर्षवर्धन नगर, शीशमहल समेत अन्य जगहों पर तक बिजली प्रभावित रही। परेड ग्राउंड में कई छोटे बड़े पेड़ों की डालियां टूट गईं। 

तेज हवा संग बारिश में बत्ती गुल, पेड़ की डालियों की जद में कारें

बुधवार की देर शाम को अचानक आसमान में छाए काले बादल तेज हवा के साथ जमकर बरसे। तेज हवा के साथ हुई मूसलाधार बारिश के कारण इलाके की बत्ती गुल हो गई। जबकि कई जगहों पर पेड़ों की डालियां उखड़ कर वाहनों पर गिर गईं। वहीं, जीटी रोड पर भी काफी देर तक यातायात ठप रहा। लोग भी घरों में दुबके रहे।   

बुधवार की रात तकरीबन 9:30 बजे अचानक तेज हवाएं चलने लगीं। कुछ ही देर में तेज हवा के साथ ही मूसलाधार बारिश भी होने लगी। हवा इस कदर तेज थी कि कई जगहों पर घरों की कुर्सियां व अन्य घरेलू सामान उड़ गए। प्रयागराज-वाराणसी हाईवे मार्ग के किनारे लगे कई विशालकाय पेड़ की डालियां गिर गईं। हालांकि उन्हें हटा कर यातायात बहाल कराया 

नई और पुरानी झूंसी में पेड़ों के जद में आने से चार पहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। आवास विकास कॉलोनी के साथ ही हवेलिया, छतनाग रोड, त्रिवेणीपुरम आदि इलाकों में बिजली गुल रही। बिजली के हाई टेंशन तार भी कई जगहों पर टूट कर लटक गए। इसकी वजह से झूंसी समेत पूरे गंगापार में देर रात तक अंधेरा पसरा रहा।

News Category