Skip to main content

अमृतसर के मजीठा में जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत हो गई जिससे गांवों में मातम पसर गया। मृतकों के परिवार सदमे में हैं। मृतकों के परिजनों का कहना है कि इलाके में अवैध शराब खुलेआम बिकती है जिसकी शिकायत पुलिस में पहले भी की गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

अमृतसर। भाजी मेरा घरवाला रात नूं घर परतेया। उसदी हालत ठीक नहीं सी। मैं पुच्छेया ते कैण लगेया घबराहट हो रही है। मैं उसनूं पाणी दित्ता। कुज्ज देर बाद ओह तड़फन लग्ग पेया अते बेहोश होके डिग्ग पेया। उसदा पूरा शरीर कंब रेया सी। उसनूं अस्पताल ले गए, पर कुज्ज ही देर बाद उसदे साह रुक गए।'

मजीठा के गांव भंगाली निवासी जसबीर कौर ने पति सुखजिंदर सिंह की हालत बयां की तो उसकी आंखों से आंसू बहने लगे। उसने कहा-मेरा सुहाग उजड़ गया, बच्चे छोटे-छोटे हैं। पति शराब पीकर अक्सर घर आता था, लेकिन सोमवार की रात जो शराब पी, वह उसके लिए काल साबित हुई।

जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत

मजीठा के सात गांवों में जहरीली शराब पीनी से 21 लोगों की मौत के बाद मजीठा हर तरफ मातम पसरा था। भंगाली कलां निवासी सर्बजीत सिंह ने बताया कि मजीठा के सभी गांवों में अवैध शराब खुलेआम बिकती है।

उन्होंने कहा कि हमने इस बारे में दो माह पहले भी थाना मजीठा पुलिस को शिकायत की, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब तो बच्चे भी शराब पीने लगे हैं। दो लीटर की बोतल शराब को 'पेप्सी' नाम दिया गया है। यह 'पेप्सी' पांच सौ रुपये में बड़ी आसानी से मिल जाती है।

गांवों में लगा रखी है अवैध भट्ठियां

शराब तैयार करने वालों ने आसपास के लगभग सभी गांवों में अवैध शराब की भट्ठियां लगा रखी हैं। पूरा दिन इन भट्ठियों में लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। पंजाब में चिट्टा तो बिकता ही था, चिट्टी शराब भी घर-घर तक पहुंच रही है। इस शराब के सेवन से सोमवार को लोगों की हालत बिगड़ी।

सभी ने मेथेनॉल युक्त शराब पी थी। इसे पीने के बाद लोग कांपने लगे। थोड़ी देर में जुबान भी बंद हो गई और तड़प-तड़प कर मरते गए। अभी अमृतसर के सरकारी अस्पतालों में आठ लोगों का उपचार चल रहा है। डीसी साक्षी साहनी ने पीड़ितों के स्वजनों से मिल उन्हें सांत्वना दी। अपनों को खो चुकी महिलाओं के गले लगकर इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया।

20 लीटर मेथेनॉल लुधियाना से लाया था मास्टरमाइंड

लुधियाना के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि दो-तीन दिन पहले अमृतसर से जहरीली शराब रैकेट के मास्टरमाइंड साहिब सिंह मेथेनाल के सप्लायर साहिल के पास आया था। उससे वह 20 लीटर की एक केन मेथेनाल लेकर गया था। मजीठा में घटना के बाद साहिल केमिकल्स के दोनों संचालकों को गिरफ्तार कर लिया गया।

 

किस गांव में कितनी मौतें

  • मरड़ी कलां- पांच
  • पातालपुरी- दो
  • थरीएवाल- तीन
  • भंगाली कलां- छह
  • तलवंडी खुम्मन- एक
  • करनाला- दो
  • भगवान- एक

News Category