
Motorola ने हाल ही में दुनिया का सबसे पावरफुल AI फ्लिप फोन लॉन्च किया है। इस नए लॉन्च के बाद ही Motorola Razr 50 Ultra पर बड़ा डिस्काउंट ऑफर देखने को मिल रहा है। फोन को शुरुआत में 99999 रुपये की कीमत पर पेश किया था जो अब सिर्फ 68549 रुपये में मिल रहा है। वहीं फोन को आप बैंक ऑफर के साथ और सस्ते में खरीद सकते हैं।
मोटोरोला ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना नया मुड़ने वाला सबसे पावरफुल फोन Razr 60 Ultra लॉन्च किया है। नए डिवाइस के आते ही पुराने मॉडल पर Flipkart जबरदस्त डील दे रहा है। Motorola Razr 50 Ultra की कीमत में इस वक्त बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी ने इस फोन को शुरुआत में 99,999 रुपये की कीमत पर पेश किया था जो अब सिर्फ 68,549 रुपये में मिल रहा है।
Razr 50 Ultra अपने स्लीक फोल्डेबल डिजाइन, लगभग इनविजिबल हिंज और वर्सटाइल कवर डिस्प्ले के लिए पॉपुलर है जो सभी ऐप्स को सपोर्ट करता है। इतना ही नहीं इस डिवाइस में आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप भी देखने को मिल रहा है, जो इसे कम कीमत में प्रीमियम फ्लिप फोन ढूंढ रहे लोगों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन बना देता है। चलिए फोन पर मिल रही इस खास डील के बारे में जानते हैं...
Motorola Razr 50 Ultra पर डिस्काउंट ऑफर
यह फोन अभी Flipkart पर 68,549 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है, जिसका मतलब है कि फोन अपने लॉन्च प्राइस से 31,450 रुपये सस्ता मिल रहा है। HDFC Bank Credit और Debit Card EMI ऑप्शन के साथ फोन पर 1750 रुपये तक का डिस्काउंट देखने को मिल रहा है।
इसके साथ ही आप Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड के साथ 5% तक का अनलिमिटेड कैशबैक भी ले सकते हैं। ऑफर्स के साथ फोन की कीमत और भी ज्यादा कम हो जाती है। इसके अलावा फोन पर खास EMI ऑप्शन भी मिल रहा है।
Motorola Razr 50 Ultra के स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला के इस फोन में 4 इंच का LTPO AMOLED कवर डिस्प्ले मिलता है जिसमें HDR10+, 10-बिट कलर और 165Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। यह डिस्प्ले 2400 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। साथ ही फोन में 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच का इनर डिस्प्ले मिलता है। डिवाइस स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर से लैस है।
फोटोग्राफी लवर्स के लिए रेजर 50 अल्ट्रा डुअल कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में 4000mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिल रहा है।
- Log in to post comments
- 2 views