
शाहजहांपुर समाचार
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 20 वर्षीय कीरत ने तमंचे से कनपटी पर गोली मारकर अपनी जान दे दी। मृतक की मां ने बहू पर गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
शाहजहांपुर: चौक कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज में शनिवार शाम युवक ने कमरे में तमंचे से कनपटी पर गोली मारकर जान दे दी। मां ने बहू पर आरोप लगाया है कि वह बेटे पर अलग रहने का दबाव बना रही थी। पुलिस ने तमंचा कब्जे में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अजीजगंज निवासी 20 वर्षीय कीरत की शादी एक साल पूर्व सतवां गांव की शैलेंद्री के साथ हुई थी। शुक्रवार को कीरत की पत्नी अपने मायके चली गई। शनिवार शाम कीरत ने दूसरी मंजिल पर स्थित अपने कमरे में तमंचे से कनपटी की दायीं ओर गोली मार ली। गोली की आवाज सुन मां रामवती व खाना बना रही बहन वर्षा कमरे में पहुंचे तो वह बेड पर लहूलुहान पड़ा हुआ था। उसकी सांसें थम चुकीं थीं।
पास में तमंचा पड़ा हुआ था। यह देख परिवार वालों के होश उड़ गए। इसके बाद मची चीख-पुकार पर मोहल्ले वालों की भीड़ लग गई। पुलिस को सूचना दी गई। इंस्पेक्टर अश्वनी सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच फॉरेंसिक टीम को बुलाया। टीम ने अपनी जांच की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इंस्पेक्टर अश्वनी सिंह ने बताया कि युवक ने गोली मारकर आत्महत्या की है। पूछताछ में सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था।
पत्नी ने महिला थाने में दिया था प्रार्थना पत्र
रामवती ने बताया कि बहू बेटे से अलग रहने का दबाव बना रही थी। 23 अप्रैल को बहू ने महिला थाने में प्रार्थना पत्र दिया था। बातचीत होने के बाद बहू घर चली आई थी। इसके बाद फिर चली गई और 15 मई को वापस आ गई। रविवार को बेटे को थाने बुलाया गया था, इसलिए बहू शनिवार को अपने मायके चली गई। बेटा बहुत परेशान था। छह भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था। बारदाना का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था।
- Log in to post comments
- 2 views