Skip to main content

 

UP ITI Admission 2024: उत्तर प्रदेश आईटीआई एडमिशन के लिए तुरंत कर लें आवेदन, आज है लास्ट डेट

यूपी आईटीआई एडमिशन फॉर्म भरने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज यानी 4 अगस्त 2024 निर्धारित है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश के सरकारी एवं निजी संस्थानों में आईटीआई पाठ्यक्रम में प्रवेश चाहते हैं वे बिना देरी के तुरंत ही ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। आज के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी।

  1.  

    , नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सरकारी एवं निजी संस्थानों में आईटीआई पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज यानी 4 अगस्त 2024 निर्धारित है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी एडमिशन लेना चाहते हैं और किसी कारणवश अभी तक फॉर्म नहीं भर सके हैं उनके पास अंतिम मौका है। इच्छुक छात्र बिना देरी करते हुए ऑफिशियल वेबसाइट scvtup.in/hi पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी आज ही एप्लीकेशन शुल्क का भुगतान भी कर दें।

पात्रता एवं मापदंड

आईटीआई की विभिन्न ब्रांचेज में एडमिशन के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय/ संस्थान से 8वीं या 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए अर्थात अभ्यर्थी का जन्म दिनांक 31 जुलाई 2010 के बाद न हुआ हो। न्यूनतम आयु में किसी भी छात्र को छूट प्रदान नहीं की जाएगी।

इन स्टेप्स से भरें फॉर्म

  • यूपी आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म 2024 भरने के लिए सर्वप्रथम पोर्टल scvtup.in/scvt2024 पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर "ऑनलाइन आवेदन करें" टैब पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण पूरा करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थी "अपूर्ण आवेदन पत्र को पूर्ण करें" लिंक पर क्लिक करके अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
  • अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट करके उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

News Category