Skip to main content

अब सुनवाई की अगली तारीख 5 अक्टूबर है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि भारत धर्मनिरपेक्ष देश है और यहां सभी धर्मों का सम्मान है। शुक्रवार को विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भावना में बहकर किसी तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए।

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली में बनी मस्जिद को लेकर नगर निगम शिमला के आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई हुई। इस सुनवाई के दौरान शिमला की संजौली में बनी मस्जिद की ढाई मंजिल कौन बना गया है, यह न तो वक्फ बोर्ड बता पाया और न ही इसके लिए बनाई गई कमेटी को।

सवालों का जवाब नहीं दे पाया वक्फ बोर्ड

मस्जिद निर्माण के लिए वक्फ बोर्ड की ओर से बनाई कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद लतीफ ने कहा कि उन्होंने सिर्फ ढाई मंजिल ही बनाई है इसके अलावा बनाई गई ढाई मंजिल किसने बनाई, इसके बारे में वक्फ बोर्ड कोई जवाब नहीं दे सका। इसके बाद उनसे फंडिंग को लेकर सवाल किया गया।

उन्होंने कहा कि इसके लिए कुछ फंडिंग आढ़तियों ने की है। वक्फ बोर्ड को मिली फंडिंग कैश में आई या चेक में, इसके बारे में जब सवाल पूछा गया तो पेश हुए वकील इसका जवाब भी नहीं दे सके। उन्होंने कहा कि वह इस बारे में अगली पेशी में जवाब देंगे।

शुक्रवार को संजौली में सुरक्षा की दृष्टि से बाजार से मस्जिद जाने वाले हर रास्ते पर पुलिस जवान तैनात थे। यहां पहले करीब 400 से 500 लोग नमाज अदा करने आते थे किंतु शुक्रवार को 20 लोग ही पहुंचे। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले नमाज के दौरान यहां रास्ता भी रोक दिया जाता था

इस दौरान किसी भी व्यक्ति को नमाज खत्म होने तक रास्ते से आने-जाने की अनुमति नहीं होती थी। हिंदू संगठनों ने वीरवार को संजौली से लेकर चौड़ा मैदान तक बड़ा प्रदर्शन किया था। इसके बाद प्रशासन ने शुक्रवार को भी सुरक्षा बाजार में लगाए रखी। शुक्रवार को कोई विरोध प्रर्दशन नहीं हुआ।

5 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई

नगर निगम शिमला के आयुक्त भूपेंद्र अत्री ने कहा कि मोहम्मद लतीफ अगली पेशी में लिखित में अपना पूरा जवाब दायर करें। वक्फ बोर्ड की ओर से पेश हुए वकील ने कहा कि वह इसका तब जवाब देंगे, जब उन्हें जेई की ओर से स्टेट्स रिपोर्ट से दी जाएगी

आयुक्त ने कनिष्ठ अभियंता यानी जूनियर इंजीनियर को इस मामले की स्टेटस रिपोर्ट वक्फ ऑफ बोर्ड को देने के लिए कहा, ताकि वह जल्द से जल्द इसका जवाब दे सके। इस मामले में अगली सुनवाई 5 अक्टूबर को होगी।

क्या बोले सीएम सुक्खू

मस्जिद के मामले में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि भारत धर्मनिरपेक्ष देश है और यहां सभी धर्मों का सम्मान है। शुक्रवार को विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भावना में बहकर किसी तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए। कानून के हिसाब से शांत रहकर काम करना चाहिए। लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया। दूसरे धर्म के लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाया।

कानून के तहत कार्रवाई होगी

अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इस तरह से जुड़े मामलों पर नजर बनाए रखें। संजौली मस्जिद का मामला नगर निगम की कोर्ट में है। इस संबंध में जो भी निर्णय आएगा, सरकार उसी के तहत कार्य करेगी। पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में एक बार फिर दोहराया कि यदि मस्जिद अवैध तौर पर बनी है तो कानून के तहत कार्रवाई होगी।

उन्होंने कहा कि जो नेता लोगों की भावनाओं को सदन के भीतर नहीं उठा सकते हैं, वह इस पद के लायक नहीं होते। उन्होंने प्रदेश के लोगों से शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की है।

क्या बोले विक्रमादित्य सिंह

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी पत्रकारों से कहा कि मस्जिद से जुड़ा मामला नगर निगम कोर्ट में चला है, जिस पर शनिवार को सुनवाई होनी है। कोर्ट से जो भी आदेश आएगा, उसके तहत ही अगली कार्रवाई की जाएगी। हिमाचल शांतिप्रिय प्रदेश है और सभी धर्मों के लोग भाईचारे के साथ रहते हैं। इस संबंध में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को आदेश जारी किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि हिमाचल में धर्मांतरण के खिलाफ कानून और मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए पैसा देने वाली सरकार कांग्रेस की है। दूसरे राज्यों से काम के सिलसिले में आने वाले लोगों का पुलिस सत्यापन करेगी, ताकि शांति का माहौल बना रहे।

News Category