Skip to main content

सावधान यूपी! दो दिन में 88 शवों का पोस्टमार्टम, 18 अभी भी वेटिंग में; चिकित्सकों ने ये बताई मौत की वजह

 

 

 

चिकित्सकों का कहना है कि इतनी अधिक मौतें बढ़ती गर्मी का मुख्य कारण हो सकती हैं। जानकारी के मुताबिक 30 मई को 45 और 31 मई को 43 शव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे जिसमे से 16 अज्ञात हैं। हाल यह है कि अभी तक 18 शवों का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। शुक्रवार को भी रात नौ बजे तक पोस्टमार्टम किया गया

सावधान यूपी! दो दिन में हुआ 88 शवों का पोस्टमार्टम, 18 अभी भी वेटिंग 

ब्रेकफास्ट में खाना है कुछ अच्छा, तो बनाएं Jaggery Paratha, स्वाद के साथ बनेगी सेहत


 

सुबह उठकर हर किसी का कुछ स्वादिष्ट और अच्छा खाने का मन होता है। नाश्ते के लिए घर पर गुड़ का पराठा (Jaggery Paratha Recipe) बनाना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह डिश खाने में बहुत स्वादिष्ट होती है। साथ ही सेहतमंद रहने के लिए भी गुड़ खाना अच्छा माना जाता है। आइए जानते हैं इस डिश को घर पर बनाने की आसान रेसिपी के बारे में।

मृत व्यक्ति का शुक्राणु भी दे सकता है नया जीवन, एम्स भोपाल में हुआ पोस्टमार्टम शुक्राणु पुनर्प्राप्ति शोध

 

एम्स भोपाल में हुए शोध में यह बात पता चली है कि मृत व्यक्ति के शरीर से निकाले गए शुक्राणु (स्पर्म) साढ़े उन्नीस घंटे तक जीवित रह सकते हैं। इससे कोई महिला मां भी बन सकती है। एम्स भोपाल के फोरेंसिक मेडिसिन और टाक्सिकोलाजी विभाग के प्रोफेसर डा. राघवेंद्र कुमार विदुआ व उनकी टीम ने पोस्टमार्टम शुक्राणु पुनर्प्राप्ति पर अध्ययन किया है