Skip to main content

मेरठ समाचार

मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र में दुष्कर्म का आरोपी शिक्षिका पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा है। उसे एसिड अटैक की धमकी भी दी है। पढ़ें मेरठ से अपराध के मुख्य समाचार एक क्लिक में।

मेरठ के सदर क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय पंजाब लाइन में घुसकर बुधवार रात कार सवार चार आरोपियों ने दो सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया। सिर में चोट लगने से सुरक्षाकर्मी कमलेश गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, दूसरा सुरक्षाकर्मी अनिल मामूली रूप से घायल हो गया। आरोपी कमलेश का मोबाइल छीनकर भाग गए। घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी के फुटेज में दिखाई दे रही है। प्रधानाचार्य की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में लग गई है। 
सदर थाना क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय पंजाब लाइन की प्रधानाचार्य लक्ष्मी सिंह ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि सोमवार रात एक कार सवार चार आरोपी स्कूल के सामने पहुंचे। जहां उन्होंने स्कूल पर मौजूद दोनों सुरक्षाकर्मियों से गेट खोलने के लिए कहा। सुरक्षाकर्मियों ने गेट खोलने के लिए मना कर दिया। आरोपियों ने गाली गलौज कर दी। जिसका सुरक्षाकर्मियों ने विरोध किया। आरोप है कि इसी बीच आरोपियों ने स्कूल के गेट में कार से टक्कर मारी। 

News Category

Place