
सोनभद्र समाचार
UP Crime News: यूपी के सोनभद्र में लाश मिलने की सूचना मिलते ही माैके पर रामपुर बरकोनिया थाने की पुलिस पहुंच गई। आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद दोनों की शिनाख्त हो पाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सोनभद्र के रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के बैजनाथ जंगल में गुरुवार को युवक-युवती का शव एक साथ पेड़ से लटकता मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। एसपी और सीओ ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली। देर शाम तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है।
बैजनाथ गांव से सटे जंगल में गुरुवार की दोपहर बाद पशु लेकर गए चरवाहों की नजर बरगद के पेड़ से लटकते शव पर पड़ी। फंदे के सहारे युवक-युवती का शव लटक रहा था। सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
रामपुर बरकोनिया एसओ कमल नयन दुबे भी फोर्स के साथ माैके पर पहुंचे। शव को फंदे से उतरवाकर छानबीन शुरू की। कुछ देर बाद एसपी अशोक कुमार मीणा, सीओ सदर रणधीर मिश्र भी घटनास्थल पर पहुंचे। एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि मौके की स्थिति देखने से प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है। फिर भी सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
- Log in to post comments