ननद को अवैध संबध की भनक लगी तो प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या
कोटा राजस्थान क्राइम समाचार
आरोपी राजू प्रजापति के गांव और उसकी रिश्तेदारी में ही मृतका प्रीति प्रजापति का भी विवाह संबंध तय हुआ था। ऐसे में राजू और उसकी प्रेमिका (मृतक की भाभी) को डर था कि वह उनके संबंधों के बारे में किसी को न बता दे। इसी कारण दोनों ने उसकी हत्या कर दी थी।
कोटा के महावीर नगर थाना क्षेत्र के केशवपुरा में मंगलवार को हुई नाबालिग लड़की की गला काट कर हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। अवैध संबंध छिपाने के लिए मृतका की भाभी और उसके प्रेमी ने इस वारदात को अंजाम दिया था।