Skip to main content

Bareilly fatehganj paschimi Mudit Pratap

फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला नई बस्ती शिव मंदिर से 250 लोगों का जत्था अखंड ज्योत लेकर मां पूर्णागिरि दरबार के लिए हुआ रवाना। जानकारी के अनुसार महंत सूरज राठौर, महंत जगदीश राठौर ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी नई बस्ती शिव मंदिर से 250 लोगों का जत्था डीजे की धुन पर माता के भजनों पर नाचते गाते आतिशबाजी कर एक दूसरे को गुलाल लगाकर 19 वीं अखंड ज्योत लेकर पैदल मां पूर्णागिरि के लिए आज 8 अप्रैल मंगलवार को रवाना हुआ, 11 अप्रैल को मां पूर्णागिरि धाम पहुंचकर। ज्योत चढ़ाकर 12 अप्रैल को वापस लौटेंगे।
पंडित वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि माता की अखंड ज्योत पूर्णागिरि ले जाने से पहले नई बस्ती शिव मंदिर पर नवरात्रि में 9 दिन तक माता की अखंड ज्योत प्रज्वलित कर पूजा पाठ की गई थी। उसके बाद अखंड ज्योत पैदल यात्रा आज मोहल्ला नई बस्ती से शुरू होकर राधा कृष्ण खाटू श्याम मंदिर होते हुए भिटौरा स्टेशन से लोधी नगर चौराहे से कस्बे की मेन मार्केट होते हुए रवाना हुई इस दौरान  कस्बा वासियों एवं व्यापारियों ने अखंड ज्योत शोभा यात्रा का फूल वर्षा कर स्वागत किया इस दौरान अखंड ज्योत पदयात्रा में विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, पूर्व चेयरमैन सरजू यादव, सभासद प्रदीप गुप्ता, आशीष अग्रवाल, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, जगत सिंह उर्फ सनी, भाजपा नेता राम गुप्ता, विक्रम सिंह, ललित पाल, महंत वीरेंद्र राठौर, महंत सूरज राठौर, महंत जगदीश राठौर, मुकेश राठौर, राजू गुप्ता, राजकुमार, बबलू राठौर, राकेश सुशील सिंह, रामू, जयप्रकाश, प्रेमी, पान सिंह, हरिराम, महेंद्र, मान सिंह, आदि सैकड़ों भक्तगढ़ मौजूद रहे।

News Category