Skip to main content

बरेली समाचार

बरेली के द्रोपदी कन्या इंटर कॉलेज में अमर उजाला की ओर से बुधवार को पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने छात्राओं को सुरक्षा का पाठ पढ़ाया। साथ ही साइबर क्राइम से बचाव के उपाय भी बताए। 

पुलिस आपकी दोस्त है, इसलिए बेगुनाहों को घबराने की जरूरत नहीं है। आज के दौर को देखते हुए छात्राओं को अपनी सुरक्षा के लिए सबसे पहले खुद को मजबूत करें। अपने लिए जूडो, कराटे जैसी आत्मरक्षा वाली विधाओं को सीखें और हमेशा अपने पास पेपर स्प्रे को रखें। अगर कोई महिला रात में 10 बजे के बाद कहीं जाती है और उसे कुछ गलत होने का डर लगता है तो ऐसी स्थिति में 112 पर कॉल कर मदद मांग सकती है। इसमें उसके लिए पुलिस उसके पीछे-पीछे गाड़ी लेकर उसके सही स्थान तक छोड़कर आएगी। साइबर ठगों व मनचलों से बचने के लिए छात्राओं को अपने सोशल मीडिया एकाउंट का पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहें।

यह बातें द्रोपदी कन्या इंटर कॉलेज में अमर उजाला की ओर से बुधवार को आयोजित पुलिस की पाठशाला में एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने कहीं। इसमें छात्राओं ने एसपी साउथ से यूपीएससी की तैयारी और पढ़ाई के बारे में भी सवाल किए। उन्होंने छात्राओं को बताया कि ठगों के पास हमारी सारी जानकारी होती है इसलिए कभी भी अपने पासवर्ड को कभी आसान जैसे माता, पिता, भाई, बहन का नाम या जन्म तिथि को न बनाएं। इसके लिए हमेशा अनोखे शब्दों का ही चयन करें।
सावधानी से करें इंस्टाग्राम का इस्तेमाल 
साइबर थाना इंस्पेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि पुलिस कभी भी किसी को कॉल करके पैसे नहीं मांगती। ऐसा कोई भी फोन कॉल आए तो जल्द से जल्द नजदीकी थाने में इसकी जानकारी दें। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में बच्चियां इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रही हैं। अधिक लोगों तक पहुंच बनाने के लिए लोग अपने अकाउंट को सार्वजानिक कर देते हैं। ऐसे लोग भी जुड़े सकते हैं जो फोटो, वीडियो आदि डाटा का दुरुपयोग कर सकते हैं। इसलिए अकाउंट को हमेशा निजी ही रखें। 

वहीं इंस्टाग्राम में आ रहे घर पर बैठे पैसा कमाने के विज्ञापन पर व डिजिटल दुनिया में जो भी देखें और सुनें उस पर आंख बंदकर विश्वास न करें। यह केवल ठगने के तरीके होते हैं। अगर किसी फ्रॉड की वजह से पीड़ित के खाते से रुपये निकाल लिए जाते हैं तो 24 से 72 घंटे के अंद ही पुलिस को इसकी जानकारी दें। ऐसा करने से पुलिस उस खाते को फ्रीज कर रकम वापसी करा सकती है।

सवाल जवाब
छात्रा दिव्या यादव का सवाल- 12 वीं के बाद आपने इस पद को पाने के लिए क्या पढ़ाई की थी।
जवाब - मेरा मन शुरुआत से ही यूपीएससी करने का था। इसलिए शुरू से ही उसकी तैयारी की। सभी को रोजाना समाचार पत्र को पढ़ना चाहिए। 

छात्रा अलीना का सवाल- स्कूल से घर जाएं और कोई परेशान करें तो क्या करें।
जवाब- अगर ऐसी स्थिति होती है तो अपने पास मौजूद चीजों का उपयोग करें। इसमें आप अपने बैग को उसकी नाक पर मार सकते हैं। इससे आपको वहां से निकलने के लिए समय मिल जाएगा। 

Place