Skip to main content

Mothers Day 2025 सिनेमा जगत ने मां पर आधारित कई फिल्में बनाईं जिन्होंने दर्शकों के बीच एक अलग ही छाप छोड़ी। कोई फिल्म क्लासिक बनी तो किसी ने हीरोइन को नेशनल अवॉर्ड दिलाया। चलिए आपको ओटीटी पर मौजूद पांच फिल्मों के बारे में बताते हैं जो मां की कहानी बयां करती हैं।

भारतीय सिनेमा में मां की ममता, त्याग और संघर्ष को दर्शाने वाली फिल्में हमेशा से दर्शकों के दिलों को छूती आ रही हैं। मां का किरदार न केवल कहानी को भावनात्मक गहराई देता है, बल्कि सामाजिक मूल्यों को भी उजागर करता है। 

आज हम आपको ओटीटी पर मौजूद पांच उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो मां पर आधारित हैं। देखिए लिस्ट...

2017 में रिलीज हुई की आखिरी फिल्म मॉम में उन्होंने देवकी का किरदार निभाया था, जो अपनी सौतेली बेटी आर्या के लिए न्याय की लड़ाई लड़ती है। एक मां का गुस्सा और अपराधियों को सजा दिलाने की जिद इस थ्रिलर को इमोशनल बनाती है।

मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे

2023 में आई फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे की कहानी एक ऐसे मां की है जो अपने बच्चों की कस्टडी पाने के लिए दूसरे देश से लड़ाई करती है। रानी मुखर्जी ने अपनी अदाकारी से किरदार में जान फूंक दिया था।

मिमी

कृति सेनन स्टारर फिल्म मिमी की कहानी एक सरोगेट मदर की है जो एक कपल के ठुकराने के बाद वह बच्चे की अकेले परवरिश करती है वो भी समाज से लड़कर। फिल्म के लिए कृति नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं।

निल बट्टे सन्नाटा 

निल बटे सन्नाटा की कहानी एक सिंगल मां की कहानी है जो अपनी बेटी के साथ एजुकेशन लेती है और एक साथ स्कूल से पास होती हैं। फिल्म में स्वरा भास्कर, रिया शुक्ला और रत्ना पाठक शाह प्रमुख भूमिकाओं में है

मदर इंडिया

1957 में रिलीज हुई महबूब खान की क्लासिक फिल्म मदर इंडिया भारतीय सिनेमा की मील का पत्थर है। नरगिस ने राधा के किरदार में एक ऐसी मां का किरदार निभाया है जो गरीबी और सामाजिक अन्याय के खिलाफ लड़ती है। अपने बेटे बीरू (सुनील दत्त) को अपराध के रास्ते से रोकने के लिए वह उसे गोली मार देती है। 

OTT - Amazon Prime Video & YouTube

द स्काई इज पिंक, तारे जमीन पर, सीक्रेट सुपरस्टार और हेलीकॉप्टर ईला समेत यह फिल्में भी मां पर आधारित हैं।

News Category