Skip to main content

जयशंकर ने एक मई को अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो से बातचीत की थी और स्पष्ट कर दिया था कि भारत पाकिस्तान में आतंकियों पर हमला करेगा। जयशंकर ने फोन पर बातचीत में रूबियो से कहा हम पाकिस्तान में आतंकियों पर हमला करेंगे और इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए। दोनों की बीच ये बातचीत काफी देर तक चली थी।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक मई को अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो से बातचीत की थी और स्पष्ट कर दिया था कि भारत पाकिस्तान में आतंकियों पर हमला करेगा। यह बयान उन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के संदर्भ में दिया था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे

सूत्रों के अनुसार, जयशंकर ने फोन पर बातचीत में रूबियो से कहा, 'हम पाकिस्तान में आतंकियों पर हमला करेंगे और इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए।' उल्लेखनीय है कि भारत ने सात मई को पहलगाम में हुए हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था।

अमेरिका के विदेश मंत्री से की थी फोन पर बात 

भारत ने पाकिस्तान और पीओजेके में नौ आतंकी ठिकानों पर हमले किए। इसके जवाब में पाकिस्तान ने आर्टिलरी और ड्रोन का इस्तेमाल करते हुए हालात खराब कर दिए। 10 मई को, रूबियो और जयशंकर ने भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच बातचीत की जहां रूबियो ने तत्काल तनाव कम करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीधे संवाद के लिए अमेरिका के समर्थन की बात भी कही।

अमेरिका ने किया भारत का समर्थन

इस दौरान अमेरिका ने भारत के साथ आतंकवाद के खिलाफ सहयोग की प्रतिबद्धता दोहराई। पाकिस्तान ने सात-आठ मई की रात कई भारतीय सैन्य लक्ष्यों को निशाना बनाया, जिसमें ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया। इसके बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तानी सैन्य स्थलों पर सटीक हमले किए, जिसमें रडार स्थलों और गोला-बारूद के ठिकानों को निशाना बनाया गया।

इसके बाद 10 मई की शाम को दोनों देशों में संघर्ष विराम पर सहमति बनी थी, हालांकि बाद में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए कई स्थानों पर ड्रोन से हमले भी किए थे।

जयशंकर से विदेश मंत्री बद्र अब्देलती ने भी की थी बात

उधर, विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिस्त्र के विदेश मंत्री बद्र अब्देलती ने फोन पर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने भारत और पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच हाल के घटनाक्रमों पर चर्चा की। इस दौरान जयशंकर ने आतंकवाद पर जीरो टालरेंस नीति पर जोर दिया।

News Category