Skip to main content

साल 1997 की हिट फिल्म बॉर्डर का जिक्र अक्सर सिनेमा लवर्स के बीच होता है। सनी देओल स्टारर इस मूवी को थिएटर्स से लेकर टीवी पर दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया। इसकी पॉपुलैरिटी के कारण ही मेकर्स इसका सीक्वल बॉर्डर 2 लेकर आ रहे हैं। हाल ही में अपडेट आया कि फिल्म में वरुण धवन भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। अब उनके रोल से भी पर्दा उठ चुका है।

भारतीय सेना के शौर्य की ताकत का परिचय बॉर्डर फिल्म में देखने को मिलता है। साल 1997 में रिलीज हुई इस मूवी का नाम सनी देओल की बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में शामिल किया जाता है। इन दिनों इसके सीक्वल की चर्चा बॉलीवुड के गलियारों में चल रही है। हाल ही में अपडेट सामने आया कि इसमें वरुण धवन की एंट्री भी होगी, लेकिन मेकर्स ने फिल्म से उनके किरदार का खुलासा नहीं किया। खैर, अब उनके रोल की जानकारी सामने आ चुकी है।

बॉलीवुड के चर्चित यंग एक्टर वरुण धवन का शेड्यूल काफी बिजी है। इन दिनों वह कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर एक साथ काम कर रहे हैं। इस लिस्ट में बॉर्डर 2 (Border 2) का नाम भी शामिल है। सनी देओल साल 1997 की क्लासिक फिल्म में अपनी भूमिका को एक बार फिर दोहराएंगे। वहीं, दिलजीत दोसांझ वायु सेना अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा, अहान शेट्टी नौसेना कमांडर के रोल में नजर आने के लिए तैयार हैं। इस बीच अब पता चल गया है कि वरुण धवन युद्ध के किस नायक की भूमिका को निभाएंगे।

सेना के इस बहादुर मेजर का रोल निभाएंगे वरुण

मिड डे की एक लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया गया है कि वरुण धवन बॉर्डर 2 में युद्ध के नायक होशियार सिंह दहिया का रोल निभाएंगे। जिन्हें साल 1971 के भारत-पाक युद्ध के बाद कर्नल का पद दिया गया था। वीरता के लिए उन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया जा चुका है।

वरुण धवन ने रोल के लिए दो महीने तक की तैयारी

रिपोर्ट में इस बात की जानकारी भी दी गई है कि इस साल जनवरी में बॉर्डर 2 फिल्म की शूटिंग का काम शुरू होने से पहले वरुण धवन ने अपने किरदार के लिए दो महीने तक तैयारी की थी। इस दौरान वह भारतीय सेना के अफसरों से मिले थे और अपनी लुक्स के लिए डिजाइनर शीतल शर्मा के साथ कॉस्ट्यूम ट्रायल भी किया। उन्होंने भारतीय सेना के जवानों के साथ सेना दिवस मनाया और उनके जीवन के अनुभवों के बारे में भी बात की। 

वरुण धवन के किरदार की कहानी हरियाणा के गांव से सेना में देश की सेवा के लिए भर्ती होने से लेकर साल 1971 के कारगिल युद्ध में उनकी भागीदारी को दर्शाएगी। बता दें कि इस किरदार की जरूरत को बेहतरीन ढंग से अदा करने के लिए वरुण धवन ने फिटनेस पर भी काफी मेहनत की है। इस अपटेड के सामने आने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट फिल्म को लेकर डबल हो गई है।

News Category