
बिजनौर/नजीबाबाद ब्यूरो चीफ
नजीबाबाद के रहने वाले नरेंद्र कुमार शर्मा का अपने भाई महेंद्र शर्मा से जायदाद को लेकर काफी समय से विवाद है घटना 13 मार्च रात्रि की है महेंद्र शर्मा ने मुकदमा नरेंद्र शर्मा के पक्ष में जाते देखा तो उन्होंने नरेंद्र शर्मा के परिवार पर हमला कर दिया जिसमें उन्हें उनकी पत्नी को काफी चोटें आई जिसकी शिकायत स्थानीय पुलिस को को दी परंतु कार्रवाई को इधर-उधर भटकते रहे। पुलिस ने साधारण धाराओं में मुकदमा दर्ज किया
मुकदमा संख्या 79/ 2025 धारा 109 व धारा 115 वीएन एस थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर के विवेचना अधिकारी महोदय द्वारा अभी तक मुकदमे में मुलजिमो की गिरफ्तारी नहीं की गई है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है की मुलजिमों ने प्रार्थी के पिता को किस तरह जान से मारने की नीयत से लोहे की रोड बार लोहे की चेन और पंजे से मारा है जिससे प्रार्थी के पिता के सर में 17 टांके आए हैं व जांग की हड्डी भी टूट गई और जब प्रार्थी अपने पिता को मुलजिमो से छुड़ाने गया तो प्रार्थी को भी प्र०सू०रि० मैं दर्ज मुलजिमो ने को है मारा पीटा प्रार्थी अपनी जान बचाकर वहां से भाग प्र०सू०रि० मैं दर्ज होने के बावजूद अभी तक उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई व गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है पुलिस अपराधियों के पूर्ण हम साज है और अपराधी आजाद घूम रहे हैं और प्रार्थी को तरह-तरह की धमकियां दे रहे हैं या या तो मुकदमा वापस लो नहीं तो तुझे वह तेरे परिवार को जान से मार देंगे प्रार्थी दर और खौफ की जिंदगी जीने पर मजबूर है प्रार्थी 21-4- 2025 को पुलिस अधीक्षक महोदय बिजनौर से मौखिक रूप से मिला परंतु प्रार्थी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कोई संतोष पूर्ण जवाब नहीं मिला तब प्रार्थी और अधिक परेशान हो गया और मुलजिमों से अपनी जान बांन का खतरा और पैदा हो गया प्रार्थी को जिला बिजनौर की पुलिस से न्याय मिलने की कोई उम्मीद नहीं है प्रार्थी ने मुख्यमंत्री महोदय से भी अपनी शिकायत प्रेषित की है उसके पश्चात पुन एक प्रार्थना पत्र दिनांक 28- 4- 25 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी को प्रेषित किया था लेकिन उसमें भी कोई कार्रवाई नहीं हुई और प्रार्थी के ऊपर फैसले का दबाव बनाया गया
अर्थात श्रीमान जी से प्रार्थना है कि प्रार्थी की मुकदमा संख्या 79/ 2025 धारा 109 बाद धारा 115 वीनस थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर की विवेचना किसी अन्य एजेंसी या किसी अन्य जिले की पुलिस द्वारा कराए जाने के आदेश पारित करने की कृपा करें तथा उक्त मुलजिमो की शीघ्र जांच कर गिरफ्तारी कराए जाने की कृपा करें पीड़ित ने एडीजी बरेली से न्याय की मांग की है
- Log in to post comments