
बरेली अवधेश शर्मा
बरेली: बरेली में एडीजी,आईजी,डीआईजी द्वारा चलाई गई मुहिम हर पक्षी को दाना पानी के तहत बरेली क्षेत्र में यह मुहिम चलाई जा रही है जिसके तहत आज सर्वधर्म सेवा समिति के संस्थापक सचिव प्रवीण उपाध्याय उनके पुत्र युग उपाध्याय द्वारा सिटी शमशान भूमि बाबा भैरवनाथ मंदिर परिसर में प्रतिदिन पक्षियों को दाना और पानी की व्यवस्था की गई है जिससे प्रत्येक पक्षी को इस भीषण गर्मी में पानी के लिए व्याकुल न होना पड़े और व्यवस्थित जगह से पक्षी पानी आसानी से पी सकें प्रवीण उपाध्याय ने उत्तर प्रदेश के लोगों से अपील की है कि क्षेत्रवासी अपने-अपने घरों की छतों पर पानी रखें जिससे पक्षियों को प्यास की परेशानी ना उठाना पड़े।
- Log in to post comments