Skip to main content

रानीगंज-अररिया मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। यह हादसा सोमवार सुबह साढ़े तीन बजे नारायणपुर गांव के समीप हुआ जब एक बराती गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। मृतक की पहचान खरहट पंचायत के गीतवास गांव निवासी पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामचंद्र चौधरी उर्फ नेता जी के रूप में हुई है।

अररिया (रानीगंज)। रानीगंज-अररिया मार्ग पर सोमवार को साढ़े तीन बजे सुबह में नारायणपुर गांव के समीप एक बराती गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई।

इस हादसे में खरहट पंचायत के गीतवास गांव निवासी पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामचंद्र चौधरी उर्फ नेता जी की मौत हो गई। करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घायलों में रमेश साह उर्फ घोलतु, मिथुन कुमार, चालक उमा शंकर साह, संतोष पासवान, जितेंद्र कुमार साह आदि शामिल है। सभी घायल खरहट पंचायत के निवासी हैं।

जनकरी के अनुसार गीतवास गांव से बरात सिकटी बरदाहा गांव गई थी। विवाह संपन्न होने के बाद वे सभी बरात से लौट रहे थे। नारायणपुर गांव के समीप चालक को झपकी लग गई। गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई।

हादसा इतना जबरदस्त था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। अगली सीट पर बैठे रामचंद्र चौधरी सहित आधा दर्जन से अधिक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल अररिया लाया गया।

चिकित्सकों ने जांच के दौरान रामचंद्र चौधरी को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। रामचंद्र चौधरी को आस-पास के लोग नेता जी के नाम से पुकारते थे। लोगों के बीच हमेशा लोकप्रिय थे। जेपी आंदोलन में भी सक्रिय भूमिका निभाई थी। उन्हें जेल भी जाना पड़ा था।

News Category