
गौतमबुद्ध नगर में ऑपरेशन सिंदूर के बाद पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। पुलिस गश्त सत्यापन और विशेष जांच अभियान तेज कर दिया गया है। नोएडा में बॉर्डर और थानों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं। मेट्रो स्टेशन और गेल कार्यालय जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर निगरानी बढ़ाई गई है। पुलिस प्रशासन जिले में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
नोएडा। सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद गौतमबुद्ध नगर जिले में भी पुलिस प्रशासन सक्रिय है। पुलिस गश्त के साथ-साथ सत्यापन व विशेष चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है।
किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए नोएडा में बॉर्डर, सभी थाने समेत कई जगह पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं। यहां पर पुलिसकर्मियों को तैनात रखकर निगरानी करने के सख्त आदेश दिए गए हैं। उधर, मेट्रो स्टेशन, गेल कार्यालय, टकसाल जैसे महत्वपूर्ण संस्थानों की निगरानी बढ़ाई गई है। कमिश्नरेट पुलिस ने शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर भी विशेष सतर्कता बरती।
जिले में पुलिस की ओर से शुक्रवार को जगह-जगह पर बालू से भरी बोरियों को रखकर चेकपोस्ट बनाए गए। यहां पर पुलिसकर्मी मुस्तैद दिखे। मेट्रो स्टेशन, मॉल, मल्टीप्लेक्स के असापास भीड़भाड़ वाले इलाके में पुलिस तैनात रही।
पुलिस अधिकारियों ने पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था को परखा। लोगों से भी सहयोग करने की अपील की। किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने, मैसेज को बिना जांचे आगे नहीं भेजने, आपातस्थिति में पुलिस प्रशासन के दिशानिर्देशों का पालन करने पर जोर दिया।
अपर पुलिस आयुक्त राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ तैयारी की जा रही हैं। लोगों से अपील है कि किसी भी तरह का पैनिक फैलाने से बचें।
जिले में तेज हुआ सत्यापन अभियान
पुलिस-प्रशासन ने जिले में सत्यापन अभियान भी तेज कर दिया गया। इसमें विदेशी नागरिकों के अलावा झुग्गी झोपड़ी व किराये पर रहने वाले लोगों को शामिल किया गया है। जहां विदेशी नागरिकों की तीनों जोन में सूची बनाकर सत्यापन किया जा रहा है।
वहीं, झुग्गी झोपड़ी व किरायेदारों का सत्यापन एसीपी स्तर के अधिकारी खुद जाकर करा रहे हैं। नोएडा में शुक्रवार को एसीपी टि्वंकल जैन ने सेक्टर 49, सेक्टर 113 थाना क्षेत्र में किरायेदारों का सत्यापन किया। सीसीटीएनएस, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व अन्य तकनीकी माध्यमों से अपराधिक रिकॉर्ड चेक किए। इस संबंध में लोगों को जागरूक भी किया।
- Log in to post comments