
बुलंदशहर-जहांगीराबाद मार्ग पर कैंटर और ट्रक की टक्कर में एक महिला समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 31 लोग घायल हो गए। यह हादसा रोडा इंटर कॉलेज के पास हुआ। घायलों को जिला अस्पताल से हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार दुर्घटना का कारण कैंटर चालक को नींद आना बताया जा रहा है। मृतकों में शाहजहांपुर के निवासी शामिल हैं।
बुलंदशहर। बुलंदशहर-जहांगीराबाद मार्ग पर रोडा इंटर काजेल के पास कैंटर और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में एक महिला समेत तीन की मौत हो गई, जबकि 31 लोग घायल हो गए। घायलों में जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने चिंताजनक हालत में 27 को हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर भेजा है। कैंटर चालक की अभी तक पहचान नहीं हो सही।
शुक्रवार की तड़के लगभग साढ़े तीन बजे जहांगीराबाद मार्ग पर किसान इंटर कॉलेज रोड के पास आगे चल रहे ट्रक में पीछे से कैंटर ने जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसमें पंजाब के मोडा भट्टी स्थित ईंट-भट्टा से मजदूरी कर कैंटर में सवार होकर वापस आने गांव आ रहे शाहजहांपुर के मीयापुर सिंधोली निवासी 25 वर्षीय रवि पुत्र उमेश, शिवदेई पत्नी लल्लू और कैंटर चालक की मौत हो गई। चालक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।
जनपद हरदोई के गांव हुजकीपुर निवासी 25 वर्षीय राजू पुत्र आशीष, 10 वर्षीय सविता पुत्री प्रिंस, 24 वर्षीय आशीष पुत्र प्रिंस, 23 वर्षीय नीलम पत्नी अशीष, सुर्जीपुर निवासी 50 वर्षीय सतीश पुत्र बेगनाथ, 20 वर्षीय तारा पत्नी सोनू, 29 वर्षीय सोनू पुत्र सतीश, ललित पुत्र रामचरन, गाेगुल बेडा निवासी 53 वर्षीय छविनाथ, 30 वर्षीय छोटी पत्नी छविनाथ, पुत्री 15 वर्षीय मोहनी, एवं 10 वर्षीय रोहनी, छुजकीपुर निवासी 40 वर्षीय रामचंद्र पुत्र डोरीका, 44 वर्षीय मंजू पत्नी रामचंद्र, ललित पुत्र रामचरन, गांव पापईपुर्वा निवासी 7 वर्षी शिवांश पुत्र रमाकांत, 32 वर्षीय रमाकांत, 35 वर्षीय नीटू पत्नी रमाकांत, सुजीपुर गाेकुलबेटा निवासी 17 वर्षीय पंचम पुत्र सतीश, शाहजहांपुर के गांव मियापुर सिंधोली निवासी 70 वर्षीय उमेश पुत्र जयराम, 7 वर्षीय विजय पुत्र उमेश, 5 वर्षीय दिव्यांशी पुत्री उमेश, नत्थी पत्नी उमेश, 9 वर्षीय कृष्णा पुत्री उमेश, मंजीत पुत्र उमेश, अजीत पुत्र उमेश, उर्मिला पत्नी विजेंद्र, विजेंद्र पुत्र लल्टू, 4 वर्षीय आयूष पुत्र विजेंद्र, 5 वर्षीय मनू और 7 वर्षीय तनू पुत्री विजेंद्र घायल हो गए।
नींद के कारण हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार नींद आने के कारण हादसा हुआ है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. तेजवीर सिंह का कहना है कि हाइसे वाली जगह सड़क पर ब्रेकर बना है। आगे चल रहे ट्रक चालक ने ब्रेकर पर ब्रेक लगाए और पीछे चल रहा कैंटर ट्रक में घुस गया। उनका कहना है कि अभी तक की जांच में सामने आया है कि हादसे से समय कैंटर चालक नींद में था, जिसके कारण हादसा घटित हुआ है।
आठ माह पहले भट्टे पर गए थे
घायलों ने बताया कि वह आठ माह पहले ठेकेदार मैंस के जरिए पंजाब के मोड़ा भट्टी स्थित ईट भट्टे पर मजदूरी करने के लिए थे। गुरुवार की देर रात सभी कैंटर में सवार होकर गांव वापस आ रहे थे। कैंटर पंजाब से ही किराए पर किया था।
डीएम और एसएसपी ने घायलों से की बात
डीएम श्रुति और एसएसपी दिनेश कुमार सिंह और मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या डा. मनीषा जिंदल ने जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों से बात की। उन्होंने जल्द ठीक होने का घायलों को आश्वासन दिया।
- Log in to post comments
- 2 views