Skip to main content

भारतीय लोगों के बीच पाकिस्तानी नाटक और टर्किश शोज का काफी ज्यादा क्रेज है।ओटीटी पर इनकी डिमांड काफी ज्यादा है और लोग इसे देखना बहुत पसंद करते हैं। लेकिन बीते दिनों भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए पाकिस्तानी नाटक एक्टर्स गानों आदि पर बैन लगा दिया गया। अब खबर आ रही है कि टर्किश नाटकों के साथ भी ऐसी ही कुछ किया जा रहा है।

भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए संघर्ष के बाद भारतीय प्लेटफॉर्म ने पाकिस्तानी शो हटाना शुरू कर दिया है। अब ओटीटी से तुर्की के नाटकों को भी हटाने की मांग की जा रही है। इसकी वजह ये है कि हाल ही के भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच तुर्की भारत के खिलाफ खड़ा था। जी5 ने पहले ही अपने तुर्की शो हटा दिए हैं और अन्य स्ट्रीमिंग ऐप भी जल्द ही ऐसा कर सकते हैं।

जी5 ने सबसे पहले उठाया कदम 

यह निर्णय भारत के साथ तनाव के दौरान तुर्की द्वारा पाकिस्तान को लगातार समर्थन दिए जाने के बाद लिया गया है। बता दें कि भारत में तुर्की नाटकों की काफी ज्यादा डिमांड है जिसमें एर्टुगरुल, फेरिहा और मासूम जैसे टाइटल घर-घर में मशहूर हो गए हैं। ये सभी बड़े पैमाने पर दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। हालांकि, हाल ही में हुए घटनाक्रमों के बाद, प्लेटफॉर्म ने अपने कदम पीछे खींचने शुरू कर दिए हैं। जी5 ने पिछले हफ्ते रिलेशनशिप स्टेटस: इट्स कॉम्प्लिकेटेड और कुछ अन्य तुर्की सीरीज को हटा दिया, लेकिन इस बारे में ज्यादा चर्चा नहीं की गई।

सरकार की ओर से जारी नहीं हुआ है निर्देश

मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार हम कई हफ़्तों से लोगों की भावनाओं पर नजर रख रहे हैं। हालांकि सरकार की ओर से कोई निर्देश नहीं है, लेकिन हमने संभावित प्रतिक्रिया से बचने के लिए एक व्यावसायिक निर्णय लिया। ज़िंदगी बुके का हिस्सा बनने वाले ये शीर्षक टियर-1 और -2 शहरों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचने का जोखिम लाभों से ज़्यादा था।"

इसके अलावा कई यूट्यूब चैनल जिनपर टर्किश ड्रामा स्ट्रीम किया जाता था उनकी भी कड़ी निगरानी की जा रही है। ऐसा ही एक चैनल है लाइव पाकिस्तान, जो Resurrection: Ertuğrul, को प्रसारित करने के लिए जाना जाता है। ये अभी फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं है।

News Category