Skip to main content

KL Rahul eyes on Virat Kohli T20 Record दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के पास गुजरात के खिलाफ मैच में विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। राहुल टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। उन्हें यह मुकाम हासिल करने के लिए सिर्फ 33 रन की जरूरत है।

दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के पास आज यानी गुजरात बनाम दिल्ली के मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका हैं। यह रिकॉर्ड हैं आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का, जिसे राहुल आराम से तोड़ सकते हैं।

आज यानी 18 मई को आईपीएल 2025 का 60वां मैच दिल्ली और गुजरात (DC Vs GT Match today) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है, जिसमें केएल राहुल के पास इतिहास रचने का गोल्डन चांस हैं।

Virat Kohli का रिकॉर्ड तोड़ना चाहेंगे KL Rahul

दरअसल, केएल राहुल (Kannur Lokesh Rahul) टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। उन्हें ये कारनामा करने के लिए केवल 33 रन और बनाने हैं। दिल्ली बनाम गुजरात के बीच आज खेले जाने वाले मैच में अगर वे ऐसा कर लेते हैं, तो वह इतिहास रच देंगे। 8000 टी20 रन बनाने का कारनामा वह सिर्फ 224 पारियों में ही हासिल कर लेंगे। विराट कोहली ने इतने रन बनाने के लिए 243 पारियां ली थी।

इस तरह राहुल के पास टी20 में सबसे तेज 8000 रन ( Fastest to 8000 runs) बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बनने का गोल्डन चांस हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम सेने अपने 227 मैच और 218 पारी में यह मुकाम साल 2022 में हासिल किया था। सबसे पहले नंबर पर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 213 पारियों में यह उपब्धि हासिल की थी।

सबसे तेज 8000 टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाज (Fastest to 8000 runs in T20s)

प्लेयर

किस टीम के खिलाफ

साल

मैच

पारी

1. क्रिस गेल

 बनाम जॉक्स

2015

217

213

2.बाबर आजम

बनाम इंग्लैंड

2022

227

218

3.विराट कोहली

बनाम केकेआर

2019

257

243

4.मोहम्मद रिजवान

बनाम साउथ अफ्रीका

2024

275

244

5.आरोन फिंच

बनाम सोमरसेट

2009

259

254

केएल राहुल का बैटिंग क्रम में हो सकता बदलाव

दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज केएल राहुल की बैटिंग पोजीशन में बदलाव कर सकती है। हो सकता है कि राहुल तीसरे या चौथे नंबर पर बैटिंग करें। उन्हें अलग-अलग नंबर पर बैटिंग करते हुए देखा गया है, जिसमें उन्होंने अच्छा खेल भी दिखाया। मौजूदा सीजन में 10 मैच खेलते हुए राहुल ने 381 रन बनाए। उस दौरान उनका औसत 47.63 का रहा।

आज गुजरात के गेंदबाज राशिद खान से केएल को बचकर रहना होगा। राशिद ने उन्हें पहले तीन बार अपना शिकार बनाया हैं। 

दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैच में जीत बेहद जरूरी

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए यह मैच दिल्ली कैपिटल्स के लिए बहुत जरूरी है और राहुल के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है। दिल्ली की टीम मौजूदा समय में अंक तालिका में 13 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है, जबकि गुजरात की टीम दूसरे स्थान पर 16 अंक के साथ मौजूद हैं।

News Category