
हांसी पुलिस ने हांसी-तोशाम रोड पर एक ईंट-भट्ठे से 26 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है जिनमें पुरुष महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। ये सभी ढाणी शांकरी रोड स्थित कोहिनूर ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करने आए थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई। पुलिस भट्ठा मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की योजना बना रही है।
हांसी: हांसी पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर एक बार फिर से अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेश के लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने शनिवार को हांसी-तोशाम रोड़ पर स्थित ईंट-भट्ठे से 26 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है।
पुलिस टीमों द्वारा लगातार अवैध रूप से रह रहे दूसरे देश के नागरिकों के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस को दूसरी बड़ी कामयाबी मिली है। हिरासत में लिए गए लोगों में आठ पुरुष, पांच महिलाएं और 13 बच्चे शामिल हैं। सभी ढाणी शांकरी रोड के पास स्थित कोहिनूर ईंट-भट्ठे पर पांच दिन पहले ही आए थे।
पुलिस को मिली थी सूचना
पुलिस द्वारा जांच की जा रही है ये लोग किस प्रदेश से यहां पर आए हैं। पुलिस भी ऐसे ईंट-भट्ठा मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्लान कर रही है, जो
बिना दस्तावेज चेक किए ऐसे लोगों को लेबर के तौर पर रख रहे हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी।
जिसके बाद पुलिस ने ईंट-भट्ठे पर पहुंचकर वहां पर मजदूरी का काम करने वाले मजदूरों के कागजात चेक किए, जिसके बाद राजफाश हुआ कि भट्ठे पर रह रही लेबर बांग्लादेश की है। फिलहाल पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन सभी को दिल्ली स्थित बांग्लादेशी कैंप में भेजा जाएगा।
एक सप्ताह में हांसी पुलिस को दूसरी बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने शनिवार को 26 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। जल्द ही इन लोगों को उनकी वापसी यानी डिपोर्ट की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। साथ ही ऐसे भट्ठा मालिकों पर लीगल की जाएगी जो बिना दस्तावेज चेक किए लेबर को रख रहे हैं। पुलिस द्वारा लगातार जांच की जा रही है। - अमित यशवर्धन, पुलिस अधीक्षक, हांसी।
- Log in to post comments
- 3 views