बरेली समाचार
राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष मो मतलूब एड. ने आज सैदपुर में पार्टी का सदस्यता अभियान चलाकर लोगो को सदस्यता दिलाई क्षेत्रीय लोगो ने राष्ट्रीय लोकदल में आस्था एबं माननीय चौधरी जयंत सिंह की कार्य शैली को देखते हुए पार्टी जुनिंग की
पार्टी के जिला महासचिव सहादत हुसैन जी ने बिशेष योगदान देकर पार्टी की नीतिओं को बताया, इस कार्यक्रम में बिशेष रूप से प्रदेश सचिव सर्वेश पाठक जी भी उपस्थित रहे
जिलाध्यक्ष मो मतलूब एड. ने पार्टी का झंडा एवं पटका पहनाकर नए साथिओं का स्वागत किया महानगर अध्यक्ष विजय बहादुर सेक्सना जी के साथ कई पदाधिकारी उपस्थित रहे सदस्यता लोने बालो में नंने अंसारी, साहमत हुसैन,तोहिद, अस्पाक, असरफ,गोपाल मौर्य, अथर सक्सेना, मोरपाल,इस्लाम, कामरान,इम्तियाज, हासिम,इसरार, झबबार,कामरान, तौफीक, लड्डन खा, कमरुद्दीन, खुर्शीद अहमद इमरान खान, आदि लोगो ने सदस्यता ली
- Log in to post comments
- 2 views