Skip to main content

भारत पाकिस्तान के बीच संघर्ष और सीजफायर पर ट्रंप के मध्यस्थता वाले दावे को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से सवाल पूछा है। राहुल गांधी ने कांग्रेस के आधिकारिक हैंडल से विदेशमंत्री के एक विदेशी मीडिया के इंटरव्यू में लड़खड़ाने के दावे को अनुमोदित करते हुए उनसे सवाल पूछे।

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान की ओर से की गई भारी गोलीबारी में जान-माल की हुई क्षति का जायजा लेने के लिए शनिवार को पूंछ जाने से पहले एक बार फिर मोदी सरकार की विदेश नीति पर हमला बोला।

भारत-पाकिस्तान के बीच अचानक सीजफायर की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से की गई घोषणा का संदर्भ लेते हुए राहुल ने दावा किया कि भारत की विदेश नीति ध्वस्त हो गई है। कांग्रेस नेता इसको लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर पर खासतौर पर निशाना साधते हुए तीखे सवाल भी दागे।

कांग्रेस ने विदेश मंत्री से पूछे सवाल 

पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई अमेरिकी मध्यस्थता के दबाव में रोके जाने का दावा कर रही इसे सेना की सफलता और सरकार की कूटनीतिक विफलता बताते हुए लगातार हमले कर रही है। इसी क्रम में राहुल गांधी ने कांग्रेस के आधिकारिक हैंडल से विदेशमंत्री के एक विदेशी मीडिया के इंटरव्यू में लड़खड़ाने के दावे को अनुमोदित करते हुए उनसे सवाल पूछे।

भारत को पाकिस्तान के साथ क्यों जोड़ा गया?: राहुल

एस जयशंकर पर कटाक्ष करते हुए राहुल ने कहा कि क्या जेजे बताएंगे भारत को पाकिस्तान के साथ क्यों जोड़ दिया गया है? पाकिस्तान की निंदा करने में एक भी देश ने हमारा साथ क्यों नहीं दिया? ट्रंप को भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने के लिए किसने कहा? भारत की विदेश नीति ध्वस्त हो गई है।

राहुल गांधी के शनिवार को पूंछ के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तानी गोलीबारी में हुई जान-माल की क्षति का जायजा लेने जाने की पुष्टि करते हुए कांग्रेस के संचार महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि 24 मई को पुंछ दौरे में वे पाकिस्तान द्वारा की गई गोलाबारी के दौरान पीड़ित परिवारों से मिलेंगे।

राहुल गांधी ने की थी श्रीनगर की यात्रा

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भी राहुल गांधी 25 अप्रैल को इसमें घायल लोगों से मिलने के लिए श्रीनगर गए थे। इस दौरान नेता विपक्ष ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से भी मुलाकात की थी।

कांग्रेस नेता के पूंछ जाने से पहले तृणमूल कांग्रेस के पांच सांसदों का प्रतिनधिमंडल भी शुक्रवार को इस सीमावर्ती इलाके में पाकिस्तान की फायरिंग में जान-माल गंवाने वाले नागरिकों का दुख-दर्द समझने के लिए वहां गया था। इसमें डेरेक ओब्रायन और सागरिका घोष जैसे टीएमसी सांसद शामिल थे।

News Category