Skip to main content

 उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड ने मुंशी/मौलवी और आलिम परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया जिसमें कुल 87.66% छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए। मुंशी/मौलवी में 85.07% और आलिम में 94.62% सफलता दर रही। कुल 68423 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। अमेठी कुशीनगर मुरादाबाद और झांसी के छात्र टॉपर रहे। मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने परिणाम जारी कर अल्पसंख्यक शिक्षा के सशक्तीकरण पर जोर दिया।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड ने शुक्रवार को मुंशी/मौलवी (सेकेंडरी) तथा आलिम (सीनियर सेकेंडरी) का परीक्षा परिणाम घाेषित कर दिया। बोर्ड में कुल 87.66 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं।

मुंशी/मौलवी में 85.07 प्रतिशत व आलिम में 94.62 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं। परीक्षा परिणाम मदरसा बोर्ड की वेबसाइट (https://madarsaboard.upsdc.gov.in) पर अपलोड कर दिया गया है।

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी के साथ शुक्रवार को परीक्षा परिणाम जारी किया। मदरसा बोर्ड में इस बार 88,082 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा प्रदेश भर के 71 जिलों में 439 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसमें 68,423 ने परीक्षा दी थी।

मुंशी/मौलवी में 42,439 और आलिम में 17,544 विद्यार्थी पास हुए हैं। मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार की मूल नीति ''सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ सबका प्रयास'' है। हमारी सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र/छात्राओं के सशक्तीकरण की आधार नीति धरातल पर लाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

हम पूरी तरह से मदरसों की शिक्षा की बेहतरी के लिए संजीदा हैं और लगातार जरूरी कदम उठा रहे हैं। इस मौके पर प्रमुख सचिव संयुक्ता समद्दर, निदेशक अंकित अग्रवाल, मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार आरपी सिंह, संयुक्त निदेशक एसएन पांडेय उपस्थित थे।

ये हैं टॉपर

मुंशी/मौलवी (सेकेंडरी)-अमेठी के मोहम्मद आकिब (89.33 प्रतिशत), कुशीनगर के फरहान रजा (88.33 प्रतिशत), कुशीनगर की शाजिया शमीम (88.17 प्रतिशत)

आलिम (सीनियर सेकेंडरी)-मुरादाबाद के फुरकान अली (95 प्रतिशत), कुशीनगर की सदरुन निशा (94.80 प्रतिशत), झांसी के नुमान खान (93.80 प्रतिशत)