
अलीगढ़ में रविवार सुबह गरज और चमक के साथ हुई बरसात से बिजली आपूर्ति कई इलाकों में ठप हो गई जिससे लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ा। आंधी और बरसात के कारण पहले से ही चरमराई बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने में कर्मचारी जुटे हुए हैं। हालांकि इस बारिश से मक्का और गन्ना की फसलों को राहत मिली है और तापमान में भी गिरावट आई है।
अलीगढ़। तीन दिन पहले आंधी और बरसात से बिजली व्यवस्था पूरी तरह सम्भल नहीं पाई थी कि रविवार की सुबह फिर गरज और चमक के साथ हुई बरसात से बिजली आपूर्ति कई स्थानों पर ठप हो गई।
कर्मचारी पेट्रोलिंग कर लाइन को दुरुस्त करने में लगे हैं। बिजली न होने से पानी की समस्या रही। बरसात से तीन दिन से निकल रही धूप के कारण बढ़े तापमान से राहत मिली। लोगों को एसी और कूलर बंद करने पड़े। बरसात से मक्का और गन्ना की फसलों को राहत है। मौसम विभाग के अनुसार कल तक अभी गरज और चमक के साथ बरसात की संभावना है।
यहां टूटकर गिरीं पेड़ की शाखाएं
बरसात से शहर में 11 केवी फीडर धनीपुर, नगला ताड़, डोरी नगर, सुरेंद्र नगर, रावण टीला, विक्रम कॉलोनी, स्वर्ण जयंती नगर, सुदामपुरी, रामघाट रोड, विकास भवन, ओजोन सिटी, सांगवान सिटी, किला रोड और बारहदरी सहित अन्य प्रभावित रहे। बिजली की लाइनों पर पेड़ की शाखाएं भी टूटकर गिरी हैं। उन्हें शट डाउन लेकर हटाया जा रहा है।
- Log in to post comments
- 2 views