Skip to main content

दिल्ली-एनसीआर में शनिवार दिनभर की उमस भरी गर्मी के बाद देर रात मौसम में बदलाव आया है। साढ़े 12 बजे से धूल भरी आंधी शुरू हुई। इसके कुछ देर बाद बूंदाबांदी शुरू हुई। बाद में तेज हवा के साथ जमकर बारिश हुई। इससे उमस भरी गर्मी से राहत मिली। लेकिन सड़कों पर जलभराव होने से लोगों को परेशानी हो रही है।

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में फिर एक बार मौसम ने करवट ली। रविवार तड़के तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन सड़कों पर जगह-जगह जलभराव हो गया है।

सड़कें जलमग्न होने से यातायात बाधित हो रहा है और लोगों को जाम की स्थित का सामना करना पड़ रहा है। नानकपुरा सहित अन्य अंडरपास पर काफी पानी भरा हुआ है। 

आंधी के साथ तेज बारिश से एनसीआर में कई पेड़ और बिजली के खंभे भी उखड़ गए। साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन भी प्रभावित हुआ।

मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार रात 11.30 बजे से रविवार सुबह 5.30 बजे के बीच 6 घंटों में 82 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और 81.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।

बारिश से राजधानी के मोती बाग, मिंटो रोड, दिल्ली छावनी और दीन दयाल उपाध्याय मार्ग समेत शहर की कई सड़क जलमग्न हो गई, जबकि कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए।

रेवाड़ी, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी आंधी के साथ बारिश

देर रात मौसम में बदलाव आने से बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है। कई जगह पेड़ टूटने से बिजली भी गायब हुई है। शहर के अधिकांश स्थानों पर बिजली गुल है। अभी तक गरज चमक के साथ तेज हवा के बीच बारिश हुई।

आज से नौतपा आरंभ हो गया है। नौतपा के दौरान भीषण गर्मी पड़ती है, लेकिन रविवार की रात अंधड़ और वर्षा के कारण दिन में गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।

News Category