Skip to main content

 

पटना के हड़ताली मोड़ के पास हुई फायरिंग की घटना के बाद बड़ा एक्शन लिया गया है। कोतवाली सचिवालय और पीसीआर में तैनात एक दारोगा समेत 6 पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई फायरिंग की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई न करने और जांच में लापरवाही बरतने के आरोप में की गई है।

पटना। हड़ताली मोड़ के पास फायरिंग मामले में कोतवाली, सचिवालय और पीसीआर में तैनात दारोगा सहित 6 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। फायरिंग की घटना की सूचना प्राप्त होने के बाद अपराधकर्मी के विरूद्ध अपेक्षित कार्रवाई नहीं करने और प्रारंभिक जांच से पदाधिकारी/कर्मी द्वारा अपने दायित्व का निर्वहन नहीं करने के आरोप में ये कार्रवाई की गई है।

वहीं, दूसरी ओर फायरिंग की घटना में संलिप्त अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम के द्वारा छापामारी जारी है।