Skip to main content

बरेली समाचार
आज दिनांक-26-5-2025 को कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी के निर्देश पर 100 दिन का टाक्स संगठन सृजन कार्यक्रम को मजबूती प्रदान करने हेतु बुलंदशहर से  एवं अन्य जनपदों से आए कोऑर्डिनेटर मैडम प्रज्ञा गौड़ एवं अनूप वर्मा जी ने कार्यालय का निरीक्षण किया साथ ही 100 दिन का संगठन सृजन कार्यक्रम को मजबूत एवं सफल बनाने के लिए विचार रखें बाहर से आई मैडम प्रज्ञा गौड़ ने कहा हमें कम से कम 5 से 10 लोग ऐसे चाहिए जो तन मन धन से संगठन को मजबूत बनाने में पार्टी का सहयोग करें जिससे पार्टी को मजबूती मिले कोऑर्डिनेटर अनूप वर्मा जी ने कहा हमने 5 जिलों एवं जनपदों में संगठन सृजन हेतु कोआर्डिनेटर नियुक्त कर दिए गए हैं बरेली के जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने मैडम प्रज्ञा गौड़ एवं अनूप वर्मा जी का स्वागत कर संगठन सृजन में मजबूत बनाने हेतु आश्वासन दिया और आज संगठन सृजन कार्यक्रम नवाबगंज में मजबूती प्रदान करने हेतु किया जाएगा बरेली महानगर अध्यक्ष दिनेश दादा ने कहा महानगर कांग्रेस कमेटी की पूरी टीम तन मन धन से तैयार हो चुकी है अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महासचिव के निर्देश अनुसार बरेली जनपद एवं महानगर एवं जिले में 100 दिन के संगठन सृजन कार्यक्रम की तैयारी के लिए कमर कस ली है आज के
इस कार्यक्रम में 
महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिनेश दादा एडवोकेट, प्रदेश प्रवक्ता केवी त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी, उपाध्यक्ष उमाकांत शर्मा, महासचिव जियाउर रहमान, प्रवीण उपाध्याय, सतीश चंद्रा,देवेंद्र श्रीवास्तव, विनोद कुमार, प्रवीन मिश्रा,तरबेज ,आशीष गुप्ता, नीरज अवस्थी ,रवि माटीन, तीर्थ मधुकर, मनोज शर्मा, ज्ञानेश साहू कार्यालय प्रभारी जोया खान मौजूद रहे।

News Category