
बरेली समाचार
श्री मानुष पारीक, पुलिस अधीक्षक नगर बरेली द्वारा मंगलवार की परेड का निरीक्षण कर पुलिस लाइन परिसर व शाखाओं का भ्रमण किया गया।
पुलिस अधीक्षक (नगर) बरेली, श्री मानुष पारीक ने आज दिनांक 27.05.2025 को रिजर्व पुलिस लाइन, बरेली ग्राउण्ड़ में आयोजित मंगलवार परेड की सलामी लेने के पश्चात परेड का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर परेड में शामिल पुलिसकर्मियों की फिटनेस, वर्दी, और टर्नआउट की जांच की तथा ड्रिल का अभ्यास करवाया गया।
पुलिस अधीक्षक नगर महोदय ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि वे अपनी वर्दी और टर्नआउट को उच्च स्तर पर बनाए रखें ताकि पुलिस बल की छवि और अनुशासन का मान बढ़े। परेड की निगरानी ड्रोन कैमरे के माध्यम से भी की गई, जिससे इसकी गुणवत्ता का सटीक मूल्यांकन किया जा सका। निरीक्षण के दौरान रिजर्व पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं व पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण किया गया एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।
- Log in to post comments
- 4 views