
अभी तक विराट कोहली ने बतौर ओपनर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पांच रन ही बनाए हैं। अमेरिका के खिलाफ तो वह गोल्डन डक का शिकार हुए थे। उन्हें यशस्वी जायसवाल की जगह ओपनिंग में जगह मिली है। लेकिन कोहली ने निराश किया है। अब भारत के पूर्व क्रिकेटर ने कहा है कि कोहली को ओपनिंग नहीं करनी चाहिए बल्कि अपने पुराने नंबर पर खेलना चाहिए।
विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में बौतर ओपनर हुए
नई दिल्ली। विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक ओपनिंग करते आए हैं। लेकिन तीन मैचों में कोहली का बल्ला बुरी तरह से फेल रहा है। विराट कोहली आईपीएल में बतौर ओपनर खेले थे और इसलिए उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में बतौर ओपनर खिलाया जा रहा है। लेकिन लगातार तीन मैचों में फेल होने के बाद कोहली को ओपनिंग से हटाने की बातें हो रही हैं। भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा है कि कोहली को टी20 वर्ल्ड कप के आने वाले मैचों में ओपनिंग नहीं करनी चाहिए।
अभी तक कोहली ने बतौर ओपनर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पांच रन ही बनाए हैं। अमेरिका के खिलाफ तो वह गोल्डन डक का शिकार हुए थे। उन्हें यशस्वी जायसवाल की जगह ओपनिंग में जगह मिली है। लेकिन कोहली ने निराश किया है।
- Log in to post comments