
श्रीनगर नेटवर्क
ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर भारत की कार्यवाही के चलते सुरक्षा कारणों के अंतर्गत आज जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ समेत जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं। पठानकोट में सभी स्कूल 72 घंटे तक बंद रहेंगे। इसके अलावा कुपवाड़ा जिले के त्रिबोनी, बाटापोरा और तंगधार इलाकों में एक दर्जन से ज़्यादा घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।यह घटनाक्रम भारतीय वायुसेना (IAF) द्वारा हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए हवाई हमलों के बाद हुआ है, जिसमें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था। हमले में शामिल ठिकानों में बहावलपुर भी शामिल था, जो जैश-ए-मोहम्मद (JeM) आतंकी समूह का अड्डा है।
ऑपरेशन के जवाब में, धर्मशाला, लेह, जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर और चंडीगढ़ सहित उत्तर भारत के कई हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इंडिगो ट्रैवल एडवाइजरी में कहा गया है, “क्षेत्र में हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों के कारण, श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर और धर्मशाला से आने-जाने वाली हमारी उड़ानें मौजूदा हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों से प्रभावित हो रही हैं।”
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद, भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार सुबह पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में स्थित नौ आतंकी शिविरों को निशाना बनाकर मिसाइल हमले किए। हमले में शामिल प्रमुख ठिकानों में बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का एक ठिकाना शामिल है।
मंत्रालय ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने “केंद्रित, नपे-तुले और गैर-बढ़ावा देने वाले” तरीके से हमले किए, तथा किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया।
- Log in to post comments