Skip to main content

अवधेश शर्मा

मुरादाबाद: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में आर्मी की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर जमीयत उलमा ए हिंद ने प्रतिक्रिया दी है। जमीयत के लीगल एडवाइजर और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता मौलाना काब रशीदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से कलेजे को ठंडक पहुंची है। पाकिस्तान को इसका सबक भी मिल चुका है।

मौलाना काब रशीदी ने मंगलवार रात पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर इंडियन आर्मी की ओर से दागी गई 24 मिसाइलों पर कहा कि आज पहलगाम के हर पीड़ित ने राहत भरी सांस ली होगी। मुझे यकीन है कि उनके कलेजे को भी ठंडक पड़ी होगी। इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया है। उन्होंने सारा देश फौज के साथ में है। पहलगाम के हर पीड़ित को राहत मिली है। 

ऑपरेशन सिंदूर से इंडियन आर्मी ने पूरी दुनिया को बता दिया है कि कोई भी भारत की तरफ टेड़ी आंख उठाने की हिम्मत नहीं कर सकेगा। देश का हर नागरिक भारत की आर्मी के साथ खड़ा है।