Skip to main content

ऋषिकेश समाचार

भारतीय सेना द्वारा पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद देहरादून एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्थाएं और कड़ी कर दी गई हैं। एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा एजेंसियों का कड़ा पहरा है।

सीआईएसएफ, स्थानीय पुलिस और तमाम सुरक्षा एजेंसियां हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं। एयरपोर्ट आने वाले सभी लोगों, यात्रियों व वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। वहीं वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है। 22 अप्रैल को पाकिस्तान के आतंकवादियों ने पहलगाम में निर्दोष और निहत्थे 26 पर्यटकों को गोली मार दी थी। जिसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार की आधी रात करीब 1:05 बजे 24 मिसाइलें दागकर 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया।

जिसके बाद सुरक्षा के लिहाज से देहरादून एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। बुधवार के दिन हवाई यातायात तो सामान्य रहा। लेकिन तमाम सुरक्षा एजेंसियां चौकस रही। सीआईएसएफ के साथ स्थानीय पुलिस ने एयरपोर्ट पर मोर्चा संभाल रखा था। एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले हर व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

वहीं एयरपोर्ट पर आने वाले वाहनों की कड़ी चेकिंग की जा रही है। सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। कोतवाल डोईवाला केके लुंठी ने कहा कि पुलिस लगातार सीआईएसएफ के साथ मिलकर कार्य कर रही है। वहीं वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है।