Skip to main content

फैजाबाद अयोध्या समाचार

अयोध्या में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई। दोनों वैवाहिक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। खबर मिली तो घर में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर गांव के लोग जमा हो गए। ग्रामीण परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे।  

यूपी के अयोध्या में सोमवार की रात लखनऊ की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया। हादसे में दोनों की मौत हो गई। दोनों युवक रिश्ते में चाचा-भतीजा थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जानकारी ली। 

हादसा लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर पटरंगा के रानीमऊ चौराहा के पास हुआ। यहां देर रात मां संतोषी मंदिर के सामने हाईवे पर दो युवक लखनऊ की ओर जा रहे थे। पीछे से एक तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्टर मार कर दी। इसके बाद आरोपी चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। 

घटना के बाद आसपास चौराहे पर मौजूद लोग भागकर पहुंचे। उन्होंने युवकों को सड़क के किनारे किया। बाइक को हाईवे से हटाकर किनारे किया। साथ ही इसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मवई भेजा। यहां प्राथमिक उपचार के दौरान ही दोनों की मौत हो गई। 

वैवाहिक समारोह में शामिल होने जा रहे थे

मृतकों की पहचान रौनाही के बुलालपुर निवासी अनिल निषाद (28) और आकाश निषाद (32) के रूप में हुई है। बताया गया कि दोनों बाइक सवार रामसनेही घाट नगर पंचायत के ताला गांव एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। हाईवे चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

News Category